कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में कांग्रेस नेता की बेटी की शादी का कार्ड (Unique wedding card) चर्चा में है. संविधान बचाने के संकल्प की थीम पर बना वैवाहिक आमंत्रण पत्र नारों से भरा है, जो अंचल के लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. शादी में आमंत्रित लोगों को उपहार स्वरूप संविधान की प्रति भेंट में दी जाएगी. साथ ही संविधान को बचाने का संकल्प भी दिलाया जाएगा. 5 फरवरी को होने वाले इस विवाह समारोह में प्रदेश के दो पूर्व मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे.

Exclusive; MP में कांग्रेस से CM का चेहरा अभी तय नहीं: 90 प्रतिशत फैसले कमलनाथ खुद लेते हैं, जानिए अरुण यादव ने क्यों कहा ?

दरअसल कभी बसपा सुप्रीमो कांशीराम के सहयोगी रहे फूलसिंह बरैया (Congress leader Phoolsingh Baraiya) जो अब कांग्रेस नेता हैं. 5 फरवरी को उनकी बेटी निधि का विवाह समारोह ग्वालियर में होने जा रहा है. वर-वधू को आशीर्वाद देने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह सहित प्रदेश के सैकड़ों नेता पहुंच रहे है. यह विवाह इसलिए भी खास है, क्योंकि बिना मुहूर्त के 5 फरवरी को संत रविदास की जयंती उत्सव पर उनकी बेटी निधि और नीरज वर्मा एक दूसरे को पति-पत्नी के रूप में स्वीकार करेंगे.

गौमांस वाले बयान का मामला: कांग्रेस ने BJP प्रवक्ता के खिलाफ की शिकायत, कहा- हितेश वाजपेयी ने VIDEO को एडिट कर दिग्विजय सिंह की छवि धूमिल की

दूसरी ओर जो शादी कार्ड बांटे जा रहे हैं, उस कार्ड पर कोई धार्मिक चिन्ह या चित्र नहीं है, बल्कि सभी संत रविदास, छत्रपति शाहू जी महाराज, भगवान वुद्ध , महात्मा फुले और बाबा साहब अंबेडकर और कांशीराम के चित्र है. आमंत्रण पत्र को संकल्प और संघर्ष पत्र के रूप में प्रस्तुत किया गया है और तीन संकल्प भी लिखे है. भारत का संविधान बचाना है, भारत का लोकतंत्र बचाना है, नागरिकों के हक और अधिकार बचाना है. इसमें कहा गया है सब इस संकल्प पर कायम रहेंगे, तभी देश बचेगा. बरैया परिवार का यह आमंत्रण पत्र नारों से भरा हुआ है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus