11 दिन तक मंथन के बाद भाजपा ने दिल्ली को एक महिला मुख्यमंत्री देने का निर्णय लिया. बुधवार शाम भाजपा प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता का नाम घोषित किया गया. विपक्षी दलों के नेताओं ने भी रेखा गुप्ता(Rekha Gupta) को शुभकामनाएं दीं, उनकी पार्टी और परिवार ने उनका नाम घोषित होते ही जश्न मनाया. आतिशी मार्लेना ने दिल्ली को एक और महिला सीएम मिलने पर खुशी व्यक्त की, जबकि कांग्रेस नेता अलका लांबा ने उनकी तारीफ की है.

Delhi Cabinet Minister List: दिल्ली कैबिनेट के मंत्रियों की आ गई लिस्ट, प्रवेश वर्मा और कपिल मिश्रा समेत ये 6 विधायक बनेंगे मंत्री, सीएम रेखा गुप्ता के साथ लेंगे शपथ

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नामांकन की घोषणा के तुरंत बाद अलका लांबा ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की जो वायरल हो गई. यह तस्वीर लगभग 30 साल पुरानी है और इसमें लिखा है, ‘1995 की यह यादगार तस्वीर—जब मैंने और रेखा गुप्ता ने एक साथ शपथ ग्रहण की थी.’ दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ से मैंने एनएसयूआई का अध्यक्ष पद और रेखा ने एबीवीपी का महासचिव पद जीता, दोनों को बधाई और शुभकामनाएं. दिल्ली को चौथी महिला मुख्यमंत्री मिलने पर बधाई और हम दिल्ली वाले उम्मीद करते हैं कि मां यमुना स्वच्छ होगी और बेटियां सुरक्षित रहेंगी.

मुख्यमंत्री बनने के बाद अलका लांबा ने रेखा गुप्ता की भी प्रशंसा की. इंडिया टुडे से बात करते हुए अलका लांबा ने कहा, ‘जैसे ही रेखा गुप्ता जी के नाम की घोषणा हुई, मैं 30 साल पीछे उन यादों में चली गई, तस्वीरें देखीं. उस समय ट्विटर-फेसबुक नहीं थे, इसलिए मैंने एल्बम से वह तस्वीर निकाली. यह बहुत यादगार है कि मैं अध्यक्ष पद पर शपथ ले रहा हूँ और वह एबीवीपी से महासचिव पद पर जीती थीं. हम दोनों ने चुनाव जीता और एक साल तक एक ही दफ्तर में काम किया.

CM Rekha Gupta: ऐसी धाकड़ हैं हरियाणा मूल की दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता, AAP पार्षद को जड़ चुकी हैं ‘तमाचा’, वीडियो हुआ था वायरल, Watch Video

अलका लांबा ने कहा, “यादगार पल रहे, तब दिल्ली के मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना और देश के प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव थे. हमारे बीच वैचारिक मतभेद थे. वह आरएसएस के लोगों को लाकर लेक्चर कराती थी और मैं गांधीवादी लेक्चर कराती थी.” मुद्दों पर बात करते हुए, रेखा गुप्ता ने एक विशेषता दिखाई: हम दोनों महिलाएं हैं, हमें मदन लाल खुराना जी से मिलना था, हम महिलाओं के लिए हॉस्टल चाहिए, महिलाओं के लिए कैंपस सुरक्षित होना चाहिए, हम सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पीवी नरसिम्हा राव जी के सामने गए थे… मुझे याद है. मैं भी खोज रहा हूँ कि वह चित्र मिल जाए, जिसमें हम दोनों मदनलाल जी के सामने बैठे हैं. मुझे याद है कि एक साल बहुत छोटा है, लेकिन मैंने देखा कि रेखा निरंतर, ईमानदारी से प्रयास करती रही है.

CM Rekha Gupta: रेखा गुप्ता के CM बनने पर उनके पति का आया पहला रिएक्शन, बोले- बीजेपी में वन मैन रोल नहीं, यह फैसला…?

लांबा ने कहा, उस समय कैंपस में रेखा जी की महिला सुरक्षा… आज भी वही है कि दिल्ली महिलाओं के लिए सुरक्षित है. यह एक महिला मुख्यमंत्री से उम्मीद की जाती है, एक महिला मुख्यमंत्री से उम्मीद की जाती है, मां यमुना की बात होती है, उम्मीद की जाती है कि मां यमुना स्वच्छ होंगी. मेरी शुभकामनाएं रेखा के साथ हैं, मुझे यकीन है कि रेखा कर सकती है, यदि उसे करने दिया जाए तो.’