नेहा केसरवानी, रायपुर। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन ने भारतीय जनता पार्टी पर लोगों की आस्था से खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने धर्म के नाम पर धंधा किया, राजनीति में सत्ता हासिल करने के लिए हिंदुत्व को अपनाया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हिंदुत्व पर केवल भाजपा का अधिकार नहीं है. कांग्रेस हमेशा हिंदुत्व के रास्ते पर रही है.
राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा के साथ राजीव भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रमोद कृष्णन ने कहा कि महात्मा गांधी से बड़ा हिन्दू कोई नहीं है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस महात्मा गांधी के रास्ते पर चल रही है. मुसलमानों को गाली देने का नाम हिंदुत्व नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल बीजेपी की सपोर्टर पार्टी हैं. वहीं ईडी-सीबीआई बीजेपी के हिडन ऑर्गनाइजेशन हैं. जो पब्लिक डोमेन में नहीं है, वो काम ईडी और सीबीआई करती हैं. कभी भी सरकार बनाना और ना बनना, जनता के विवेक पर निर्भर करता है. छत्तीसगढ़ की जनता पर हमें पूरा भरोसा है.
हर वेव में आगे है छत्तीसगढ़
राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार के कामकाज की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे खुशी है प्रदेश में प्रगति हो रही है. हर वेव में छत्तीसगढ़ आगे है. भूपेश बघेल की टीम प्रदेश को बढ़ा रही है. सब तरफ लोग खुश हैं. लोग कह रहे हैं कि बघेल जी सरकार में वापस आ रहे हैं. यहां एंटी इनकम्बेंसी नही है. कुछ महीने बाद बड़ा बदलाव आएगा. कांग्रेस शक्तिशाली बनेगी. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की पॉलिसी अच्छी है.
जनकल्याण के रास्ते पर चल रही सरकार
वहीं कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन ने कहा कि छत्तीसगढ़ आने का पहला मौका है. गांव की संस्कृति, भारत की संस्कृति मानी जाती है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सरकार जनभावनाओं के कल्याण के रास्ते चल रही है. यहां गोबर खरीदी की जा रही है. यहां के लोग बहुत प्यारे हैं. जिस तरह का माहौल देश है, उससे छत्तीसगढ़ थोड़ा अलग है. छत्तीसगढ़ की सरकार और अधिक काम करे. उन्होंने आगे कहा कि देश के बाहर भारत के प्रधानमंत्री का स्वागत होता है, तो हर किसी को खुशी होती है, इसे भाजपा से जोड़ना तथ्यहीन है.
मध्यप्रदेश में कांग्रेस की जीत का दावा
राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश अब बीजेपी के हाथ से बाहर है. शिवराज सिंह चौहान घोषणा वीर के नाम से जाने जाते हैं. 50 हजार घोषणा की हैं. दिनभर घोषणा करते रहेंगे, लेकिन पैसा है नहीं. चार लाख करोड़ का कर्ज लिया है. अब मध्य प्रदेश में नए उदय का संकेत दिख रहा है.
लोकतंत्र में मामाओं का युग नहीं बचा
वहीं आचार्य प्रमोद कृष्णन ने मध्यप्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भारतीय लोकतंत्र में जिनको मामा कहा जाता है, अब उनका युग नहीं बचा है. मध्यप्रदेश में महाकाल की कृपा हमारे साथ है. शिवराज सरकार ने बाबा महाकाल को ठगने का काम किया. उन्होंने कहा कि पौराणिक इतिहास में 3 मामाओं का जिक्र हैं. मामा मारीच ने सीता मैया के हरण में छल किया, मामा शकुनि के कारण महाभारत का युद्ध हुआ था, और कलयुग के मामा, जिन्हें लोकतंत्र में मामा कहते हैं.