Ragini Nayak Vs Rajat Sharma: देश के जाने-माने वरिष्‍ठ पत्रकार रजत शर्मा अपने बेबाक सवालों से बड़े-बड़ों की बोलती बंद कर देते हैं। अपने टीवी शो ‘आप की अदालत’ (Aap ki Adalat ) के कारण रजत शर्मा घर-घर जाना-पहचाना चेहरा बन चुके हैं। वहीं उनपर लगे एक आरोप को लेकर सोशल मीडिया पर घमासान मचा हुआ है। लोग सोशल मीडिया पर उन्‍हें जमकर लोग ट्रोल कर रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक (Congress spokesperson Ragini Nayak) ने रजत शर्मा पर ऑन एयर गाली देने का आरोप लगाया है।

5 बच्चों की मां प्रेमी संग फरार…गांव में बनाईं रील, 40 हजार फॉलोअर के बाद अफेयर और फिर 560 किमी दूर जाकर कर दी बड़ा कांड

दरअसल कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने वरिष्ठ टीवी पत्रकार रजत शर्मा के विरुद्ध अपशब्द बोलने की पुलिस में शिकायतें की हैं। नायक ने संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि अपने टीवी चैनल पर शर्मा ने एक सीधी चर्चा के दौरान उनके लिये अपशब्द कहे, इसलिये उन्होंने शर्मा के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया हैं।

Chandrababu Naidu: आंध्र प्रदेश में आज से ‘नायडू’ सरकार, चौथी बार CM पद की लेंगे शपथ, पवन कल्याण बनेंगे डिप्टी CM, पीएम मोदी, शाह और सुपरस्टार रजनीकांत होंगे शामिल, देखें मंत्रियों की पूरी लिस्ट

रागिनी ने दावा किया कि शर्मा ने एक लाइव डिबेट के दौरान मुझे ‘गाली’ दी। सार्वजनिक मंच पर अपशब्दों का इस्तेमाल कर मेरा अपमान किया गया। नायक ने कहा कि शर्मा के खिलाफ दो मामले दर्ज कराई हैं। उन्होंने कहा कि शर्मा ने उन्हें प्रेस कांफ्रेंस नहीं करने की भी धमकी दी और कहा कि यदि वह ऐसा करती हैं तो उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया जायेगा। उन्होंने इसे शर्मा की ‘गीदड़ भभकी’ करार दिया और कहा कि वह धमकियों से वह डरने वाली नहीं हैं। प्रवक्ता ने भावुक होकर कहा कि सार्वजनिक मंच पर उनको अपमानित किया गया है।

Kathua Terrorist Attack: कठुआ में आतंकी गांव में घुसे, पानी मांगा फिर जो दिखा उस पर बरसा दीं गोलियां, बड़ा सवाल- आखिर आम लोगों को निशाना क्यों बना रहे आतंकी?

रागिनी नायक ने सोशल मीडिया पर दो वीडियो शेयर किया

रागिनी नायक ने सोशल मीडिया पर दो वीडियो शेयर किया है और आरोप लगाया है कि इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ रजत शर्मा पर आरोप लगाया है कि रजत शर्मा ने उन्‍हें लाइव कार्यक्रम में गाली दी है।

रागिनी ने अपनी पोस्‍ट में लिखा है कि”पहला वीडियो मेरे संज्ञान में लाया गया है इसमें रजत शर्मा ने ऑन एयर मुझे एक भद्दी गाली देते हुए नजर आ रहे हैं। उन्‍होंने बताया मैंने फैक्‍ट चेक किया है और चैनल से इसी वीडियो का Raw Footage निकाला (दूसरा वीडियो) निकाला। उन्‍होंने आगे लिखा पत्रकारिता का इससे गिरा हुआ स्‍तर क्‍या होगा? कोई जवाब है आपके पास…?”इस पोस्‍ट के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स दो धड़ों में बंट गए हैं, एक पक्ष जहां रजत शर्मा की पैरवी कर रहा है वहीं बड़ी संख्‍या में लोग रजत शर्मा की आलोचना कर रागिनी की तारीफ कर रहे हैं।

48 घंटे में 3 बड़े आतंकी हमले से दहला Jammu Kashmir: रियासी और कठुआ के बाद अब डोडा में आतंकी हमला, 1 आतंकवादी ढेर

कौन हैं ये रागिनी नायक?

रागिनी” कांग्रेस पार्टी की वरिष्‍ठ नेता और प्रवक्‍ता हैं। उनका पूरा नाम रागिनी नायक हैं। रागिनी दिल्‍ली की पूर्व सीएम स्‍वर्गीय शीला दीक्षित के समय से सक्रिय राजनीति में हैं। बतौर कांग्रेस प्रवक्‍ता टीवी चैनलों पर मुखर होकर पार्टी का पक्ष रखने के लिए जानी जाती हैं। अंग्रेजी और हिंदी दोनों ही भाषाओं में अपनी पार्टी का पक्ष रखती हैं। कांग्रेस पार्टी या उसके नेताओं पर अनावश्‍यक अपत्तिजनक टिप्‍पणियों पर करारा जवाब देती नजर आती हैं। रागिनी के पिता मनोहर नायक जनसत्‍तता के जाने-माने वरिष्‍ठ पत्रकार थे।

Modi Minister Education: मोदी के मंत्रिमंडल में 10वीं से लेकर MBA, MBBS, B.Tech, LLB पढ़े मंत्री, एक कैबिनेट मंत्री तो 12वीं पास, मोदी 3.0 में कौन क‍ितना पढ़ा ल‍िखा, यहां देखें सारी ड‍िटेल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H