कुंदन कुमार/ पटना। एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार ने आज सदाकत आश्रम में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया इस दौरान उन्होंने कहा कांग्रेस 15 मई से बिहार में शिक्षा न्याय यात्रा शुरू करेगी। यह पटना से शुरू होगी इसमें राहुल गांधी भी शामिल होंगे शिक्षा न्यास संवाद कार्यक्रम उसमें शिक्षा नौकरी और भागीदारी को लेकर कांग्रेस का कार्यक्रम शुरू होगा जिसमें लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता 15 को बिहार आ रहे हैं बिहार के विभिन्न साथ जगह पर यह कार्यक्रम किया जाएगा।
छात्रों से मुलाकात करेंगे राहुल
हम लोग पटना के विभिन्न हॉस्टल में जाएंगे जहां एससी एसटी छात्रों के साथ मुलाकात करेंगे और उनसे बातचीत करेंगे। हॉस्टल के हालात कैसे हैं शिक्षा के हालात कैसे हैं और नौकरी बिहार सरकार के वादे क्या पूरा कर पा रही है संविधान के अनुच्छेद 15 में यह सुनिश्चित किया गया है कि निजी क्षेत्र में भी आरक्षण भागीदारी सुनिश्चित किया जाए।
डिग्री 3 साल में नहीं मिलती
बिहार में शिक्षा व्यवस्था 3 साल के डिग्री 3 साल में नहीं मिलती है। बिहार में 3 साल की डिग्री जब 3 साल में नहीं मिलती है तो 5 से 6 साल लग जाते हैं । बिहार में नालंदा विश्वविद्यालय विक्रमशिला विश्वविद्यालय और पटना विश्वविद्यालय होने के बावजूद कोई भी बिहार के इतिहास की किताब में बिहार के इतिहास नहीं जुड़ा हुआ है।
शिक्षा मुफ्त है तब पैसे कैसे लिए जाते हैं?
देश के प्रगति के लिए बिहार की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करना जरूरी है जहां शिक्षक नहीं है वहां शिक्षक हो इस तरीके की व्यवस्था करनी चाहिए सरकार को एससी एसटी शिक्षा के कॉलेज में जब फ्री शिक्षा देने की व्यवस्था है तो फिर अलग-अलग कॉलेज में कैसे पैसे लगते हैं सरकार का जब फैसला है कि शिक्षा मुफ्त है तब पैसे कैसे लिए जाते हैं।
4 लाख से अधिक पद खाली
बिहार में 4 लाख पोस्ट खाली है और बिहार में पेपर लीक हो जाता है बिहार में रोजगार देने के बजाय बिहार के विद्यार्थियों पर कर्जदार बन जा रहा है जो डबल इंजन की सरकार चल रही है पूरा गुजरात की तरफ घुमा हुआ है। सब नौकरी वहीं जा रही है सब डेवलपमेंट वहीं हो रहा है हमने पुल बनाया सड़क बनाया एससी एसटी सब प्लान का पैसा दूसरे कैसे खर्च कर रहे हैं यह सरकार की दलित विरोधी विचारधारा दिखाई देती है। हर वर्ग के नौजवानों से हमारे नेता बातचीत करेंगे यह न्याय संवाद कार्यक्रम राहुल गांधी दरभंगा से शुरू करेंगे।
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें