Rahul Gandhi On Pm Modi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को बहस करने की चुनौती दी है। राहुल ने पीएम मोदी (PM Modi) के हाल ही में दिए एक इंटरव्यू का जिक्र कर उनपर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री ने उनके चमचों को इंटरव्यू दिया। उनसे हिंदू-मुस्लिम पर सवाल किया गया। वो बोल रहे थे कि जब छोटे थे तब मुस्लिम भाई ईद में खाना भेजते थे। आप तो वेजिटेरियन (vegetarian) हो… क्या आप वेजिटेरियन नहीं हो?

Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला, अनंतनाग में टूरिस्ट कपल को मारी गोली, शोपियां में BJP नेता की हत्या

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा चुनाव-2024 (Indian General Election 2024) को लेकर ताबड़तोड़ रैली कर रहे हैं। रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने उनपर निशाना साधते हुए खुली बहस को लेकर चुनौती दी।

स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले का VIDEO आया सामने, Swati Maliwal कह रहीं हैं- ये गंजा… तुम्हारी नौकरी खाऊंगी… देखें वीडियो

राहुल गांधी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर किए पोस्ट पर कहा कि एक हफ्ता हो गया जब मैनें पीएम के साथ बहस करने का निमंत्रण स्वीकार किया था। अब तक उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया है. वो बस ‘मित्र मीडिया’ के पारिवारिक माहौल में ‘स्क्रिप्टेड इंटरव्यूज’ देने में व्यस्त हैं।  राहुल गांधी ने जनता को संबोधित करते हुए पूछा, क्यों मोदी जी, असली मुद्दों पर बात करने में डर लगता है क्या?

Loksabha Election 2024: PM मोदी ने दिल्ली से साधा देशभर की जनता के दिलों को, कहा-  देश के 140 करोड़ देशवासी ही मेरे वारिस हैं, जनता के सपने ही मेरा संकल्प..

कांग्रेस नेता ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, हमारा लक्ष्य इस संविधान की रक्षा करना है। अगर ये चला गया, जो कि बीजेपी और पीएम मोदी चाहते हैं तो पहला काम इस संविधान की रक्षा करना है। यही आपका भविष्य है, आपका सपना है और आपकी दिल की आवाज है।

स्वाति मालीवाल का एक और वीडियो सामने आया

पीएम से ये सवाल पूछेंगे राहुल गांधी

पीएम से बहस को लेकर राहुल गांधी ने कहा, मैं तैयार हूं नरेंद्र मोदी से डिबेट करने के लिए। मैं उनसे पूछूंगा कि आपका अडाणी से क्या रिश्ता है। वो वहीं फंस जाएंगे। फिर पूछूंगा कि इलेक्टोरल बांड का धंधा क्या है। इसी में नरेंद्र मोदी फंस जाएंगे। वहीं डिबेट खत्म। काले कानून और किसानों पर तो पूछूंगा। कोरोना में लोग मर रहे थे, गंगा में लाशों के ढेर थे तो लोगों को थाली बजाने और मोबाइल की लाइट जलाने को क्यों कहा। चीन के शी जिनपिंग को झूला झुलाया और वो दिल्ली के बराबर जमीन ले गया। मोदी डिबेट नहीं कर सकते… 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H