Rahul Gandhi On Pm Modi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को बहस करने की चुनौती दी है। राहुल ने पीएम मोदी (PM Modi) के हाल ही में दिए एक इंटरव्यू का जिक्र कर उनपर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री ने उनके चमचों को इंटरव्यू दिया। उनसे हिंदू-मुस्लिम पर सवाल किया गया। वो बोल रहे थे कि जब छोटे थे तब मुस्लिम भाई ईद में खाना भेजते थे। आप तो वेजिटेरियन (vegetarian) हो… क्या आप वेजिटेरियन नहीं हो?
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा चुनाव-2024 (Indian General Election 2024) को लेकर ताबड़तोड़ रैली कर रहे हैं। रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने उनपर निशाना साधते हुए खुली बहस को लेकर चुनौती दी।
राहुल गांधी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर किए पोस्ट पर कहा कि एक हफ्ता हो गया जब मैनें पीएम के साथ बहस करने का निमंत्रण स्वीकार किया था। अब तक उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया है. वो बस ‘मित्र मीडिया’ के पारिवारिक माहौल में ‘स्क्रिप्टेड इंटरव्यूज’ देने में व्यस्त हैं। राहुल गांधी ने जनता को संबोधित करते हुए पूछा, क्यों मोदी जी, असली मुद्दों पर बात करने में डर लगता है क्या?
कांग्रेस नेता ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, हमारा लक्ष्य इस संविधान की रक्षा करना है। अगर ये चला गया, जो कि बीजेपी और पीएम मोदी चाहते हैं तो पहला काम इस संविधान की रक्षा करना है। यही आपका भविष्य है, आपका सपना है और आपकी दिल की आवाज है।
स्वाति मालीवाल का एक और वीडियो सामने आया
पीएम से ये सवाल पूछेंगे राहुल गांधी
पीएम से बहस को लेकर राहुल गांधी ने कहा, मैं तैयार हूं नरेंद्र मोदी से डिबेट करने के लिए। मैं उनसे पूछूंगा कि आपका अडाणी से क्या रिश्ता है। वो वहीं फंस जाएंगे। फिर पूछूंगा कि इलेक्टोरल बांड का धंधा क्या है। इसी में नरेंद्र मोदी फंस जाएंगे। वहीं डिबेट खत्म। काले कानून और किसानों पर तो पूछूंगा। कोरोना में लोग मर रहे थे, गंगा में लाशों के ढेर थे तो लोगों को थाली बजाने और मोबाइल की लाइट जलाने को क्यों कहा। चीन के शी जिनपिंग को झूला झुलाया और वो दिल्ली के बराबर जमीन ले गया। मोदी डिबेट नहीं कर सकते…
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक