दिल्ली. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष Rahul Gandhi ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. कोरोना के बाद फैल रहे ब्लैक फंगस के लिए केंद्र सरकार के कुशासन को जिम्मेदार ठहराया है. इसके साथ ही गांधी ने वैक्सीन के बाद अब देश में ब्लैक फंगस की दवा की कमी के लिए भी सरकार को जिम्मेदार ठहराया.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “मोदी सिस्टम के कुशासन के चलते सिर्फ भारत में कोरोना के साथ-साथ ब्लैक फंगस महामारी है. वैक्सीन की कमी तो है ही, इस नयी महामारी की दवा की भी भारी कमी है. इससे जूझने के लिए PM ताली-थाली बजाने की घोषणा करते ही होंगे.”

गौरतलब है कि देश में कोरोना के हालात को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार को घेरते आ रहे हैं. अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से वो कोरोना से जुड़ी व्यवस्था, ऑक्सीजन और टीकाकरण को लेकर लगातार अपनी बात रख रहे हैं.

मोदी सरकार को दी थी वैक्सीनेशन में तेजी की नसीहत 

इससे पहले कल अपने एक ट्वीट में राहुल गांधी ने देश में वैक्सीनेशन की स्थिति पर केंद्र सरकार को घेरा था. राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक आंकड़ा शेयर किया था, जिसके मुताबिक, 70 फीसदी जिलों में प्रति 100 की आबादी पर 20 से भी कम डोज प्राप्त हुए हैं. इसी के साथ राहुल ने लिखा, “मिस्टर मोदी, लोगों का टीकाकरण कीजिए, देरी नहीं.”