अजय शास्त्री/बेगूसराय: ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा के तहत 7 अप्रैल यानी आज कन्हैया कुमार का साथ देने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी बेगूसराय आने वाले है. इसको लेकर बेगूसराय में व्यापक तैयारी देखी जा रही है. वहीं, कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है. इसको लेकर जगह जगह राहुल गांधी और कन्हैया कुमार के बैनर और पोस्टर लगे हुए है. 

अलर्ट मोड में है जिला प्रशासन 

वहीं, इसको लेकर बेगूसराय कांग्रेसियों में उत्साह देखा जा रहा है. कांग्रेसियों ने अपने नेता के आने के इंतजार को लेकर राहुल गांधी और कन्हैया कुमार जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं. इसको लेकर अलग-अलग जगह पर ढोल नगाड़े के साथ कार्यकर्ता बेगूसराय में खड़े हैं, तो वही जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन रही अलर्ट, एसपी ने खुद देर रात तक बाइक से किया पेट्रोलिंग