कुंदन कुमार/पटना: कांग्रेस नेता राहुल गांधी 18 जनवरी को पटना आएंगे. इसको लेकर कांग्रेस के विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि राहुल गांधी श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेने पटना आ रहे हैं. वहां से सीधे राहुल गांधी कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम पहुंचेंगे, जहां प्रदेश के कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे. 

18 जनवरी को आएंगे पटना 

आगे उन्होंने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है. इस चुनाव को लेकर कांग्रेस की क्या रणनीति होगी. इस पर भी बिहार के कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठकर वह चर्चा करेंगे. बता दे कि कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम के परिसर में कर्मचारियों के लिए नया आवास बनाया गया है. संभावना है कि राहुल गांधी 18 जनवरी को ही इस आवास का उद्घाटन करेंगे और कांग्रेस कार्यालय के जो कर्मचारी है, उनके बीच आवास आवंटित भी करेंगे. 

 कांग्रेस नेताओं से करेंगे मुलाकात

राहुल गांधी 18 जनवरी को दिन में 11:00 बजे पटना पहुंचेंगे, फिर 3:00 बजे ही उन्हें दिल्ली लौटना है. पटना आने के बाद किन-किन नेताओं से उसकी मुलाकात होगी. यह खबर अभी तक नहीं आई है, लेकिन कांग्रेस के नेताओं से सदाकत आश्रम जाकर जरूर वह मुलाकात करेंगे और उनके साथ बैठक करके आगामी विधानसभा के रणनीति पर भी विचार करेंगे. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: आज दरभंगा जाएंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, 180 योजनाओं का देंगे सौगात