बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ अब पुरी दुनिया से आवाज उठ रही है. हिंसा के विरोध में अब अमेरिका (America) कांग्रेस (Congress) के नेता ने बांग्लादेश में छाई अशांति को लेकर चिंता व्यक्त कर तत्काल हिंदुओ पर हो रहे हमलें को रोकने की मांग की है. उन्होनें बांग्लादेश (Bangladesh) की अंतरिम सरकार से मानवाधिकारों को बनाए रखने और हिंदुओं को कानुनी सुरक्षा देते हुए हमले रोकने का आग्रह किया है.
अमेरिकी कांग्रेसी नेता राजा कृष्णमूति ने बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य लोगों के खिलाफ जारी हिंसा अस्वीकार्य है और इसे तुरंत समाप्त किया जाना चाहिए. बांग्लादेश में यह अशांति 25 अक्टूबर को चटगांव में बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज के ऊपर भगवा ध्वज फहराने के आरोप में चिन्मय कृष्ण दास के खिलाफ दर्ज किए गए राजद्रोह के मामले के बाद और तेज हो गई.
चिन्मय कृष्ण की गिरफ्तारी के बाद बांग्लादेश में अलग-अलग जगहों पर कई विरोध प्रदर्शन हुए. विरोध प्रदर्शन के दौरान चटगांव कोर्ट के बाहर चिन्मय दास के अनुयायियों और बांग्लादेश के अधिकारियों की कट्टरपंथियों से हुई झड़प में एक वकील की मौत हो गई. कोलकाता इस्कान के अनुसार 29 नवंबर को चिन्मय कृष्ण से मिलने गए आदिपुरूष श्याम दास और रंगनाथ दास ब्रह्मचारी को हिरासत में ले लिया गया. संगठन के उपाध्यक्ष राधा रमन ने यह भी दावा किया कि दंगाइयों ने अशांति के दौरान बांग्लादेश में इस्कॉन केंद्र में तोड़फोड़ की.
बता दें कि अगस्त में शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग सरकार गिरने के बाद से हिंदू समुदाय व अन्य अल्पसंख्यकों पर कट्टरपंथियों द्वारा हमलें किए जा रहे है. हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में हिंदुओं को एकजूट होने का बयान देने तथा शांतिपूर्ण प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले बांग्लादेश के इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) के पूर्व सदस्य हिंदू साधु चिन्मय दास को सोमवार को ढाका के हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया था, जिन्हें मंगलवार को देशद्रोह के में चटगांव की अदालत ने उन्हें जमानत देने से मना कर जेल भेज दिया है, इसके साथ चिन्मय कृष्ण सहित इस्कान से जुड़े 17 लोगों के बैंक खातों को संदिग्ध बताते हुए फ्रीज कर बांग्लादेश के अधिकारियों ने जांच की बात करते हुए एक महीने तक बैंक खातों से लेन-देन पर रोक लगा दिया है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें