रायपुर. नए सेंट्रल विस्टा के उद्घाटन को लेकर सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता विनयशील ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी से कहा है कि आप 2024 चुनाव को देखते हुए 20 हजार करोड़ में नए सेंट्रल विस्टा का उद्घाटन करने जा रहे हैं. मन में प्रश्न आया कि आपने किस कारण इस दिन का चुनाव किया. नेट में सर्च करने पर बात समझ आई. यह उसी व्यक्ति की पैदाइश का दिन है जो इस देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या के षडयंत्र में शामिल था, जिसने अंग्रेजों से 6 बार लिखकर माफी मांगी थी. वहीं इस मामले पर भाजपा ने कहा, महापुरुषों का अपमान नहीं सहेंगे. भाजयुमो जिला मंत्री ने पुलिस को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है.

विनयशील ने ट्वीट कर लिखा है कि जिसने अंग्रेजो का नौकर बनना स्वीकार किया था. 1964 तक जीवित रहा पर देश के आजादी के लिए जिसने कुछ नहीं किया था. इस गद्दार के जन्मदिन पर आप सेंट्रल विस्टा का उद्घाटन कर रहे हैं. आप एक गलत परंपरा शुरु कर रहे हैं. ऐसा करना भारत के महान क्रांतिकारी जिन्होंने अंग्रेजों से लोहा लिया, जिन्होंने झुकने से मना कर दिया, जिन्होंने अपनी शहादत दे दी यह उन सभी का अपमान है. भारत के युवाओं के दिल में हमेशा सुभाषचंद्र बोस, सुखदेव, भगत सिंह, राजगुरु, चंद्रशेखर रहेंगे.

विनयशील ने कहा, आप कुछ भी कर लीजिए पर अंग्रेजों से 60 रुपए पेंशन लेने वाले व्यक्ति को भारत देश अपना नैतिक प्रतिमान कभी नहीं मानेगा. इस कमजोर, अनैतिक व्यक्ति को आप कुछ भी करके इतिहास में जगह नहीं दिला पाएंगे. हम हमेशा भारत के युवाओं को इस कायर का सच बताते रहेंगे और आप जिस झूठ को सच बनाने की कोशिश कर रहे हैं उसे सफल नहीं होने देंगे.

हिंदुओं का अपमान नहीं सहेंगे: भाजयुमो जिला मंत्री

इस मामले में भाजयुमो जिला मंत्री सूर्यप्रकाश पाठक ने कहा है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता और छत्तीसगढ़ सरकार के करीबी विनयशील ने वीर सावरकर का अपमान किया है, हम अपने महापुरुषों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे. हिंदुओं का अपमान नहीं सहेंगे. उन्होंने दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर विनयशील जैसे व्यक्ति को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.