Sam Pitroda on China: कांग्रेस के सीनियर नेता और राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रोदा ने एक बार फिर ‘चाइना बम’ फोड़ा है। सैम पित्रोदा ने चीन को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जिससे विवाद खड़ा होना तय माना जा रहा है। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का चीन पर दिया बयान देख की राजनीति को गर्म कर दिया है।

भाई-बहन का ‘कलंकित प्रेम’! दोनों शादी करने की कर रहे थे तैयारी, तभी कहानी में आया ट्विस्ट और फिर…

पित्रोदा की यह टिप्पणी हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हुई बैठक के बाद आई है, जिसमें भारत-चीन सीमा तनाव पर चर्चा हुई थी।

केजरीवाल के बुरे दिन शुरू! आज सोनीपत कोर्ट में होंगे पेश, यमुना के पानी को जहरीला बताने पर बुरे फंसे आप संयोजक

सैम पित्रोदा ने कहा है कि चीन से खतरे को अक्सर बढ़ा चढ़ा कर पेश किया जाता है। उनका कहना है कि भारत को चीन को अपना दुश्मन मानना बंद कर देना चाहिए। पित्रोदा ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम पड़ोसी देश को पहचानें और उसका सम्मान करें। कांग्रेस नेता और राहुल गांधी के करीबी पित्रोदा ने भारत-चीन संबंधों पर कहा कि भारत को अपनी मानसिकता बदलने की जरूरत है और यह धारणा छोड़ने की जरूरत है कि चीन दुश्मन है।

VIDEO: सुपरमैन बना ASI, युवक को मौत के मुंह से बचा लाया, एक सेकंड की और देरी होती तो…! देखें दिल दिहला देने वाला वीडियो

पित्रोदा ने कहा कि भारत का दृष्टिकोण हमेशा से टकराव वाला रहा है, जो दुश्मनी पैदा करता है। सोचने का यह तरीका बदलना चाहिए, यह जरूरी नहीं कि हम हमेशा चीन को दुश्मन मानें और यह सिर्फ चीन के लिए नहीं, बल्कि सभी के लिए होना चाहिए। सैम पित्रोदा ने कहा, मुझे नहीं पता कि चीन से क्या खतरा है। मुझे लगता है कि इस मुद्दे को अक्सर जरूरत से ज्यादा बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है, क्योंकि अमेरिका को हमेशा दुश्मन की पहचान करनी होती है।

अजित पवार की तबीयत बिगड़ी, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने आज के सभी कार्यक्रम रद्द किए, एक दिन पहले अधपका चिकन न खाने की हिदायत दी थी

‘कमांड और कंट्रोल की मानसिकता से बाहर निकलना होगा’

कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि अब सभी देशों को एक साथ आने का समय है। हमें सीखने, संवाद बढ़ाने, सहयोग करने और मिलकर काम करने की जरूरत है, हमें कमांड और कंट्रोल की मानसिकता से बाहर निकलना होगा। चीन चारों ओर है, चीन बढ़ रहा है, हमें इसे पहचानना और समझना होगा। हर देश आगे बढ़ रहा है, कुछ तेजी से, कुछ धीमे, जो बहुत गरीब हैं, उन्हें तेजी से बढ़ना होगा और जो संपन्न हैं, उनकी वृद्धि धीमी होगी, जो विकसित हैं, उनकी आबादी बुजुर्ग होगी, जबकि विकासशील देशों की आबादी युवा होगी। हमें इन सब चीजों को एक साथ देखना होगा।

Supreme Court: ‘वर्कप्लेस पर सीनियर की डांट क्रिमिनल एक्ट नहीं…’, जानें सुप्रीम कोर्ट ने क्यों की ये टिप्पणी

मोदी-ट्रंप की मुलाकात के बाद दिया बयान

दरअसल 13 फरवरी को हुई एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत और चीन के बीच चल रहे तनाव में मध्यस्थता करने की पेशकश की, जिससे यह संकेत मिला कि अमेरिका स्थिति को शांत करने में अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार है। भारत ने ट्रंप के इस प्रस्ताव को तुरंत ठुकरा दिया था।

बड़ी खबरः दिल्ली के बाद बिहार में भूकंप, सिवान में रहा केंद्र, बंगाल-सिक्किम तक कांपी धरती, हरियाणा-ओडिशा भी डोला

सैम पित्रोदा राहुल गांधी के गुरुः भाजपा

कांग्रेस के ओवरसीज चीफ सैम पित्रोदा के बयान पर भाजपा नेता अजय आलोक ने कहा कि सैम पित्रोदा राहुल गांधी के गुरु है। राहुल गांधी ने चीन की पीपुल्स लिबरेशन पार्टी के साथ गुप्त संधि भी की है। राजीव गांधी ने चीन से फंड लिया था। जवाहरलाल नेहरू ने अक्साई चिन और यूएनएससी में भारत की सीट चीन को दे दी थी। कांग्रेस और चीन की दोस्ती काफी पुरानी है।

जंजीरों और हथकड़ियों में भारतीयः 112 अवैध प्रवासी भारतीयों को लेकर अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचा अमेरिका का तीसरा विमान, इनमें हरियाणा के 44, पंजाब के 31 लोग; अब तक 335 लोगों को लौटाया

राहुल गांधी, जॉर्ज सोरोस चीन के एजेंटः प्रदीप भंडारी

वहीं मामले में बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, “कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी, जॉर्ज सोरोस और चीन के एजेंट के रूप में काम करते हैं। 2008 का जो गुप्त MOU चीन की कम्युनिस्ट पार्टी और कांग्रेस पार्टी के बीच हुआ था, वो गुप्त MOU अभी तक कांग्रेस पार्टी ने नहीं कराया है। डोकलाम के समय राहुल गांधी चीन के राजदूत से गुप्त रूप से मिल रहे थे। सैम पित्रोदा के बयान से स्पष्ट होता है कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के मन में चीन के लिए सॉफ्ट कॉर्नर है।

अन्ना हजारे ने संजय राउत पर किया पलटवार, बोले- ‘कुछ लोग अपनी मानसिकता…,’ चारों खाने चित हुआ उद्धव ठाकरे का सांसद, जानें क्या है पूरा मामला

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m