Bihar Politics: बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. आज साल के पहले दिन ही राजद ने जगह-जगह पोस्टर लगाया है, जिसमें आरजेडी ने नए साल में यंग सरकार का वादा किया है. पोस्टर में तेजस्वी की तस्वीर है, लिखा है- आओ चलें तेजस्वी संग, सरकार बनेगी अबकी यंग, लेकिन सवाल उठ रहा है कि क्या यह आरजेडी का एकला चलो का इशारा भी है? क्या यंग सरकार के पोस्टर में सहयोगी दलों से किनारा किया गया है?

राजद के पोस्टर से कांग्रेस वामदल गायब

दरअसल महागठबंधन में आरजेडी कांग्रेस वामदल हैं. पोस्टर में सहयोगी दलों का कोई जिक्र नहीं किया गया है. पोस्टर में लिखा है- नया साल है नई उमंग, आओ जुड़ें राजद संग सरकार बनेगी वादों सांग, सौगातें मिलेंगी रंग बिरंग, इसके साथ ही राजद द्वारा कई योजनाओं का भी जिक्र किया गया है, जो वो सरकार बनाने के बाद लागू करेगी. जितने वादे तेजस्वी कर रहे हैं, सब का जिक्र यहां पोस्टर में है. पोस्टर में लालू राबड़ी देवी की भी तस्वीर है.

राजद के पोस्टर पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया

अब आरजेडी के इस पोस्टर पर कांग्रेस की तीखी प्रतिक्रिया आई है. विधानमंडल दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि, हर आदमी के बुद्धि विवेक पर चीजें चलती हैं. हम कांग्रेसी बड़े दिल के लोग हैं. राहुल गांधी की मेहनत है. बीजेपी से लड़ाई में कांग्रेस अपनी लकीर खींचती जा रही है. कौन दल अपनी राग अलाप रहा है यह हम नहीं देख रहे हैं.

उन्होंने कहा कि, हम लोग यह मानते हैं कि हम लोग महागठबंधन में हैं. महागठबंधन के सहयोगी दलों की साझा मीटिंग होनी चाहिए. 2020 में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस महागठबंधन में 70 सीटों पर लड़ी थी. इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. 70 से ज्यादा सीटें हमें चाहिए. आरजेडी की माई-बहिन मान योजना महागठबंधन का ऐलान नहीं, इंडिविजुअल पार्टी का ऐलान है.

ये भी पढ़ें- साल के पहले दिन ही तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश के खिलाफ भरी हुंकार, 2025 को लेकर कर दी ये बड़ी भविष्यवाणी