रायपुर। गुजरात विधानसभा के पूर्व नेता और कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल मंगलवार को रायपुर पहुंच रहे हैं. अपने प्रवास के दौरान हरियाणा कांग्रेस के विधायकों से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेने के बाद रात 8.30 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
बता दें कि रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट में हरियाणा के 31 विधायकों के साथ उनके 4 समर्थक अपना डेरा जमाए हुए हैं. इस बीच इन विधायकों से छत्तीसगढ़ के मंत्रियों के साथ-साथ दूसरे प्रदेश के नेताओं के मिलने का क्रम जारी है. आज सुबह मंत्री मो. अकबर ने करीबन दो घंटे चर्चा की थी. इसके बाद हरियाणा में राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस पर्यवेक्षक राजीव शुक्ला ने दिल्ली से रायपुर लैंड करने के बाद सीधे रिसॉर्ट पहुंचे थे.
राजीव शुक्ला ने हरियाणा में होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर कहा था कि कांग्रेस की जीत होगी. इसके साथ ही उन्होंने सभी विधायकों के एकजुट होने की बात कहते हुए कहा था कि कहीं कोई नारजगी नहीं. जो विधायक नहीं पहुँचे, वो भी साथ हैं. कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक होगी, रणनीति बनाई जाएगी.