सुप्रिया पांडेय, रायपुर। सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना के बहाने कांग्रेस के वरिष्ठ नेत्री शोभा ओझा ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि इन्होंने वन रैंक वन पेंशन की बात कही थी. लेकिन आज असलियत सामने आ रही है. कहना चाहिए कि भेड़िए का सही स्वरूप सामने आया है.

कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री शोभा ओझा ने लल्लूराम डॉट कॉम से विशेष चर्चा में कहा कि आज ये (केंद्र सरकार) देश के नागरिकों को कह रहे हैं कि 21 साल में रिटायर होकर घर जाएं. ये इनका अहंकार है. कांग्रेस देश के नौजवानों के साथ हैं.

शोभा ओझा ने कहा कि अगर युवा शांति पूर्ण ढंग से प्रदर्शन करेंगे तो केंद्र सरकार को घुटने टेकने पड़ेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी जी अपना गुरुर तोड़े और अपने गलत निर्णयों को इस देश के युवाओं और सेना पर न थोपे.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें