रमेश सिन्हा, पिथौरा. कांग्रेस नेता श्याम सुंदर एरन आत्महत्या मामले में फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर ब्लॉक कांग्रेस के नेताओं ने पिथौरा थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है. कांग्रेस नेताओं ने पुलिस जांच पर सवाल उठाया है. नेताओं ने कहा कि महासमुंद पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को मामले की शिकायत करेंगे.
श्याम सुंदर एरन की पत्नी शारदा अग्रवाल सहित परिजनों ने एसपी जितेन्द्र शुक्ल के जनचौपाल में न्याय की गुहार लगाई थी. परिजनों ने एसपी से मामले में कार्रवाई नहीं होने की शिकायत की थी. इस दौरान एसपी ने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था.
ये है पूरा मामला
घटना 27 जुलाई की है. कांग्रेस नेता श्याम सुंदर एरन ने अपने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. श्याम सुंदर एरन ने सुसाइड नोट में आत्महत्या के लिए दो लोगों को जिम्मेदार ठहराया था. करीब चार करोड़ रुपए वापस नहीं करने का आरोप लगाया था. सुसाइड नोट के आधार पर पिथौरा पुलिसने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई.
एरन ने अपने सुसाइड में श्याम स्टोन क्रशर के नितेश सिघानिया/पिता मदन सिंघानिया बिलाईगढ़ और रायपुर के किशन एंड कंपनी के सुशील अग्रवाल पर आत्महत्या के लिए उकसाने का जिक्र किया है. मामला करोड़ों रुपए के लेने देन का था.
पैसे लेकर गिट्टी नहीं दिया
जिन ठेकेदारों का नाम सुसाइड नोट में है, वे पूर्व भाजपा सरकार के कुछ दिग्गज मंत्रियों के करीबी हैं. उनके सरंक्षण में उन्हें सड़क निर्माण के कई बड़े ठेके मिलते रहे हैं. इधर, मृतक की पत्नी शारदा अग्रवाल ने पिथौरा थाने में नितेश सिघानिया व मदन सिघानिया के खिलाफ पिथौरा थाने मे आवेदन पेश किया है.
शारदा अग्रवाल ने शिकायत में बताया कि नितेश सिंघानिया, मदन सिंघानिया ने सड़क निर्माण में लगने वाले गिट्टी देने के लिए अलग-अलग लोगों के खाते में पैसै ट्रांसफर करवाए थे, हमने हमारे काम के लिए गिट्टी मांगे पर हमें नहीं दिया गया. हमें गिट्टी की ज्यादा मात्रा में आवश्यकता थी. बार-बार बोलने के बाद भी पैसे वापस नहीं किये. सभी पैसे बैंक से ट्रांसफर किए थे. 1 करोड़ 33 लाख 16 हजार 47 रुपये वापस करेंगे बोले थे. मेरे पति पैसे के लिए बिलाईगढ़ गए थे, लेकिन वहां नितेश सिंघानिया व मदन सिंघानिया ने साफ मना कर दिया, आत्महत्या करने से पहले मेरे पति ने यह बात बताई थी और सुबह मेरे पति ने आत्महत्या कर ली. मेरे पति ने नितेश सिंघानिया को मौत का जिम्मेदार बताया था.
शारदा अग्रवाल ने पिथौरा पुलिस को सारे बैंक के डिटेल दिए है. जिसमें नितेश सिंघानिया, मदन सिंघनिया को पैसे ट्रांसफर का ब्योरा है. शारदा अग्रवाल ने नितेश सिघानिया, मदन सिघानिया, सेठ हीरालाल महावीर फयूल्स, ओम फयूल्स बिलाईगढ, अग्रवाल ब्रदर्स गिधौरी के ऊपर धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर एफआईआर करने का आवेदन दिया था.