इंदौर। भाजपा अजज़ा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ से राज्य सभा सांसद रविचार नेताम ने आज इंदौर में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित किया, जहां उन्होंने मोदी सरकार द्वारा देश के अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए किए गए कार्यो को मीडिया के समक्ष रखा ।

नेताम ने बताया कि आदरणीय अटल जी ने ही जनजातियों के विकास के लिए एक अलग मंत्रालय बनाया और अपने ही कार्यकाल में उन्होंने देश मे अनुसूचित जनजाति आयोग का निर्माण कर हमें देश की मुख्य धारा से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण कार्य किया और इसी कार्य को मोदी सरकार ने जारी रखते हुए अनुसूचित जनजाति वर्ग को आज और मजबूत करने का कार्य किया, मोदी सरकार ने देश में जनजातियों के विकास के लिए आबंटित होने वाले बजट में भारी बढ़ोतरी की, देश मे 2022 तक 50% से अधिक और 20000 तक जनसंख्या वाले प्रत्येक ब्लॉक में एकलव्य मॉडल रेसिडेंशल स्कूल कर निर्माण करने का कार्य, जनजातीय स्वतंत्र सेनानियो के लिए संग्राहलयों का निर्माण जैसी अनेको योजना से हमारे वर्ग को मजबूत करने का काम किया है।

वही कांग्रेस ने अपने हर कार्यकाल में हमारे समाज को कमज़ोर किया हमारा शोषण किया हमें भड़का कर, बरगलाकर केवल अपनी सत्ता को कायम रखने का काम किया है लेकिन आज हमारा समाज जागरूक हो चुका है और कांग्रेस के इस बहकावे में नही आएगा और मोदी जी को अपना बहुमूल्य वोट दे कर पुनः प्रधानमंत्री बनाएगा । प्रेस वार्ता में इंदौर ज़िला भाजपा के अध्यक्ष श्री गोपी नेमा जी समेत अन्य पदाधिकारी मुख्यरूप से उपस्थित थे।