रायपुर. प्रदेश में शराब घोटाला को लेकर सियासत थमने नाम नहीं ले रही है. कांग्रेस और भाजपा के नेता एक दूसरे पर आरोप मढ़ने से बिल्कुल भी पीछे नहीं हट रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर कांग्रेस ने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए गंभीर आरोप लगाया है. कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने छत्तीसगढ़ में भाजपा को मुद्दाविहीन बताया है. साथ ही यह भी कहा कि, भाजपा ईडी के भरोसे है. शराबबंदी के लिए गंगाजल की कसम खाने की बातें झूठी है. पीएम का दावा झूठा और अपमानजनक है.

कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने आगे कहा, छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले का आरोप झूठा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी झूठ बोलवाया गया. प्रधानमंत्री मोदी ने झूठा दावा कर गंगा मैया का अपमान किया. कांग्रेस ने कर्जमाफी के लिए गंगाजल लेकर कसम खाई थी. शराब घोटाला में राज्य सरकार को बदनाम करने का भाजपा का षड्यंत्र है.

आगे उन्होंने कहा, रमन सरकार में शराब घोटाला हुआ था. शराब का सरकारीकरण करने और नीति बदलने का काम रमन सरकार में हुआ था. रमन सरकार में 4400 करोड़ का घोटाला हुआ. रमन सरकार में शराब घोटाला, दिल्ली में हुए शराब घोटाला की तरह था.

कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह का कहना है कि, रमन सरकार में काली कमाई का जरिया शराब बना था. शराब का सरकारीकरण कर उससे लाभ कमाया. भाजपा अगर शराबबंदी के पक्ष में है तो शराबबंदी कमेटी में भाजपा के नेता शामिल क्यों नहीं हुए ?

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें