रायपुर. छत्तीसगढ़ में आज से धान खरीदी शुरू हो गई है. इसे लेकर संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, राज्य के लिए खुशी का दिन है. छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के साथ-साथ किसानों से समर्थन मूल्य में धान की खरीदी शुरू हो गई है. इस वर्ष किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी होगी.
बीजेपी केंद्रीय नेता घोषणा पत्र जारी कर सकते हैं, इस पर शुक्ला ने कहा, भारतीय जनता पार्टी की घोषणा पत्र पर लोगों को भरोसा नहीं है. भाजपा ने लगातार जनता को धोखा दिया है. चाहे वह केंद्र की सरकार हो चाहे वह रमन सरकार हो, उन पर भरोसा नहीं है. उनके भरोसा पत्र को भी लोग संदेह की दृष्टि से देखते हैं. उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के दौरे को लेकर संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने तंज कसा है.
सुशील आनंद ने कहा, भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से पराजित हो रही है इसलिए तमाम तरीके के केंद्रीय नेताओं को यहां छत्तीसगढ़ दौरे पर भेज रही है. इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. छत्तीसगढ़ की जनता सब जानती है. मल्लिकार्जुन खड़गे के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, AICC के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का छत्तीसगढ़ दौरा है.
सुकमा व महासमुंद में उनका दौरा प्रस्तावित है. एक बड़ी आम सभा को संबोधित करेंगे. कांग्रेस ने जो गारंटी दी है उसके बारे में बात करेंगे. पिछले 5 सालों में हमने जो भी काम किया है उसे जनता के बीच में बताएंगे. खड़गे जी के छत्तीसगढ़ आने से हमारे अभियान में और गति आएगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक