वीरेन्द्र गहवई, बिलासपुर. जिले में आए दिन मारपीट और दबंगई का मामला देखने को मिल रहा है. ऐसे में एक बार फिर कांग्रेस नेता की गुंडई देखने को मिली है. जहां चाय वाले को पैसा मांगना भारी पड़ गया है. कांग्रेसी नेता ने दोस्तों के साथ मिलकर युवक की जमकर पिटाई कर दी. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं सरकंडा थाना क्षेत्र के राजकिशोर नगर में भी 3 युवकों ने एक होटल कर्मचारी को बीच सड़क बेल्ट और लात-घूंसे से पिटाई की है. मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

बता दें कि, युवक कांग्रेस के ग्रामीण अध्यक्ष राजू यादव ने साथियों के साथ मिलकर एक चाय वाले पर अपना रौब दिखाते हुए जमकर मारपीट की है. मारपीट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि, चाय का पैसा मांगने पर कांग्रेस के युवा नेता ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है.

दरअसल, तारबाहर थाना क्षेत्र के एफसीआई चौक से तारबाहर जाने वाली सड़क में मोहनीश घृत चाय दुकान का संचालन करता है. जहां युवा कांग्रेस नेता राजू यादव अपने साथी मैडी राव, अक्षय और अन्य के साथ मोहनीश के चाय दुकान पहुंचा था. यहां सभी ने चाय का ऑर्डर किया और चाय पीने के बाद बिना पैसे दिए जाने लगे. इस पर दुकान संचालक ने उनसे अभी और पहले के उधार के पैसे की मांग की. पैसे की मांग के साथ ही कांग्रेस नेता और उसके साथी विवाद करने लगे. इस दौरान गुस्साए युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राजू यादव ने मोहनीस की पिटाई शुरू कर दी.

वहीं देखते ही देखते उसके साथियों ने भी उसे घेर लिया और लात-घूंसे से जमकर मारपीट की. मारपीट में चाय दुकान संचालक को गंभीर चोट आई है. घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है. पीड़ित चाय दुकान संचालक ने मामले की शिकायत तारबाहर थाने में की है. शिकायत पर पुलिस ने कांग्रेस नेता राजू यादव सहित उसके अन्य साथियों के खिलाफ धारा 294, 323, 34 और 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है.

वहीं सरकंडा थाना क्षेत्र के राजकिशोर नगर में भी मारपीट का मामला सामने आया है. जहां पार्सल छोड़कर होटल आ रहे कर्मचारी को तीन युवकों ने लात-घूंसे और बेल्ट से पीटा. घटना का सीसीटीवी वीडियो भी आया सामने आया है. पीड़ित सागर जांगड़े की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

देखें वीडियो-