रोहित कश्यप,मुंगेली। फरियादी की गुहार पर कार्रवाई नहीं होने को लेकर खाकी और खादी के बीच तू तू – मैं मैं हो गई, मामला अब थाने तक जा पहुंचा है. दरअसल पुलिस कंट्रोल रूम में सीसीटीवी फुटेज नहीं दिखाए जाने को लेकर गुस्से में कांग्रेसी नेता ने आरक्षक को जान से मारने और ट्रांसफर करा देने की धमकी दे डाली. आरक्षक ने इसकी शिकायत थाने में की है. जबकि नेता जी इस आरोप को बेबुनियाद बता रहे हैं. अब पुलिस भी मामले की जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है. घटना मुंगेली जिले की कोतवाली थाने का है.
आरक्षक विजय मिरे ने थाने में शिकायत दर्ज कराया है कि वह जिले के पुलिस कंट्रोल रूम में पदस्थ है. शिकायत के अनुसार गुरुवार शाम नवनियुक्त कांग्रेस पार्षद अरविंद वैष्णव अपने एक अन्य साथी के साथ गुरुवार शाम 7:30 बजे कंट्रोल रूम पहुंचे और सीसीटीवी दिखाने की मांग करने लगे, जिस पर ड्यूटी में मौजूद आरक्षक विजय मिरे ने थोड़ा इंतजार करने को कह दिया. इतने में सत्ता पक्ष का धौंस दिखाकर गुस्से में कंट्रोल रूम में मौजूद आरक्षक को गन्दी गन्दी गालियां देना शुरू कर दिया और आरक्षक को जान से मारने धमकी देते हुए ट्रांसफर करा देने की बात भी कह दी.
वहीं कांग्रेसी नेता अरविंद वैष्णव ने अपने ऊपर लग रहे आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि वह एक फरियादी को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचा थे और एक मामले में जब वह शिकायत करने थाने में गया तब उन्हें कंटोल रूम में जाकर सीसीटीवी फुटेज देखने के लिए कहा गया, लेकिन वहाँ मौजूद पुलिस कर्मी द्वारा फुटेज दिखाने से आनाकानी किया जा रहा था. जिसको लेकर तू तू -मैं मैं की स्थिति निर्मित हुई है.
इस मामले में एसडीओपी तेजराम पटेल ने कहा है कि शिकायत मिली है, जिसकी जांच कराई जा रही है जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी.