Prashant Kishore VIP Vanity Van: बिहार में बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. कल पटना पुलिस ने उन्हें गांधी मैदान से गिरफ्तार किया था. इसके साथ ही पुलिस ने वहां मौजूद पीके की वैनिटी वैन को भी जब्त कर लिया था, जिसका इस्तेमाल वो अनशन के दौरान फ्रेश होने के लिए कर रहे थे. परिवहन विभाग ने जब उनके वैनिटी वैन की जांच की तो कई बड़े खुलासे सामने आए है.

वैनिटी वैन का मालिक निकला कांग्रेस नेता

जांच में परिवहन विभाग के पीके के वैनिटी वैन का रजिस्ट्रेश नेंबर से लेकर चेसिस नंबर तक गड़बड़ी ही मिला है. कल सोमवार (06 जनवरी) को वैनिटी वैन के ड्राइवर ने मीडिया को बताया था कि, वो 10 साल से इस गाड़ी को चला रहा है. इसके मालिक पूर्णिया के पूर्व सांसद पप्पू सिंह हैं. बता दें पप्पू सिंह 2019 में कांग्रेस में शामिल हो गए थे. अभी कांग्रेस में हैं, उससे पहले वह BJP में थे. BJP के सांसद रह चुके हैं.

2 जनवरी से आमरण अनशन पर हैं प्रशांत किशोर

बता दें कि बीपीएससी की 70वीं परीक्षा को रद्द कराने की मांग कर रहे प्रशांत किशोर पिछले 2 जनवरी से आमरण अनशन पर हैं. इस बीच कल सोमवार को पटना पुलिस ने उन्हें गांधी मैदान से गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने उनपर प्रतिबंधित जगह धरना प्रदर्शन करने का आरोप लगाया था, जब उन्हें कोर्ट में पेश किया गया तो उन्होंने र्शत के साथ बेल लेने से इंकार कर दिया, जिसके बाद उन्हें बेऊर जेल लाया गया. हालांकि इस बीच देर शाम उनके वकिल ने 25 हजार मुचलके के साथ बॉन्ड भर दिया, जिसके बाद पटना सिविल कोर्ट ने उन्हें बिना किसी शर्त के जमानत दे दी.

ये भी पढ़ें- ‘मकर संक्रांति के बाद चाचा जी पकड़ेंगे श्रमजीवी एक्सप्रेस’, जन सुराज ने पोस्टर के जरिए सीएम नीतीश पर साधा निशाना