Congress leader Vijay Wadettiwar: आईपीएस अधिकारी हेमंत करकरे(IPS officer Hemant Karkare) की मौत आतंकी कसाब (terrorist kasab) की गोली से नहीं बल्कि आरएसएस (RSS) समर्थित पुलिस अधिकारी की गोली से हुई थी। ये दावा महाराष्ट्र कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने किया है। वहीं विजय वडेट्टीवार इस बयान पर महाराष्ट्र की राजनीति गर्म हो गई है। विजय वडेट्टीवार इस बयान पर बीजेपी (BJP) ने करारा निशाना साधते हुए बोली कि- अब समझ में आ रहा कि कांग्रेस और उसके युवराज राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के लिए पाकिस्तान (Pakistan) से दुआएं क्यों आ रही है।

Shreyas Talpade को भी कोविड वैक्सीन लगाने के बाद होने लगी थी ज्यादा थकावट, Covishield Vaccine पर मचे घमासान के बीच bollywood actor का चौंकाने वाला दावा

दरअसल कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा कि आईपीएस अधिकारी हेमंत करकरे को गोली किसी आतंकी की नहीं लगी थी बल्कि आरएसएस समर्थित पुलिस अधिकारी की थी। इस चीज को छुपाया गया और देशद्रोही उज्जवल निकम हैं। देशद्रोही को टिकट दिया गया, तो सवाल उठता है कि क्या बीजेपी देशद्रोहियों को समर्थन देने वाली पार्टी है?

Landy Parraga Goyburo: फेमस ब्यूटी क्वीन की रेस्तरां में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, शादी में शामिल होने आई थी

हमने उज्जवल निकम जैसे देशभक्त को टिकट दियाः देवेंद्र फडणवीस

वडेट्टीवार के बयान पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Deputy CM Devendra Fadnavis) ने पलटवार करते हुए कहा कि हमने उज्जवल निकम (Ujjwal Nikam) जैसे देशभक्त को टिकट दिया है, तो ये विरोधी पक्ष कांग्रेस-एनसीपी के नेता कहते हैं कि उज्जवल निकम ने अजमल कसाब की बदनामी की। अब इनको चिंता किस बात की है अजमल कसाब की, जिसने मुंबई में आकर बम विस्फोट किए। हमारी महायुति उज्जवल निकम के साथ है और इनका महाविकास आघाड़ी अजमल कसाब के साथ है. तुम्हें निर्णय लेना है कि किसके साथ खड़े रहना है?’

Sex Racket: WhatsApp के जरिए चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने छापा मारा तो इस हालात में मिली महिलाएं-लड़कियां

कांग्रेस वहीं पार्टी है जो नक्सलियों को शहीद और सेना को बलात्कारी कहती हैः शहजाद पूनावाला

वहीं बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला (BJP leader Shehzad Poonawalla ) ने कहा कि अब समझ में आ रहा है कि कांग्रेस पार्टी के लिए सीधे पाकिस्तान से दुआएं क्यों आ रही है। कांग्रेस पार्टी के महाराष्ट्र के सबसे वरिष्ठ नेता और विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार पाकिस्तान को 26/11 पर क्लीन चिट दे देते हैं। वे कहते हैं कि शहीद हेमंत करकरे की हत्या पाकिस्तान के आतंकियों ने नहीं बल्कि हिंदुओं ने ही की है और उसे छिपाने का काम उज्जवल निकम ने किया था। वही उज्जवल निकम जिन्होंने राष्ट्रहित के लिए अपनी वकालत के माध्यम से आतंकियों को और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को फांसी के तख्ते तक पहुंचाया। उस उज्जवल निकम को वे देशद्रोही कहते हैं। देशद्रोही तो वो हैं जो नक्सलियों को शहीद कहते हैं, जो सेना को बलात्कारी कहते हैं। कांग्रेस पार्टी आज राष्ट्रनीति और राष्ट्रसुरक्षा जैसे मुद्दे पर भी जिस प्रकार से वोटबैंक की राजनीति कर रही है, ये उनके भाजपा विरोध को दिखाता है इसलिए पाकिस्तान लगातार आज कांग्रेस पार्टी के समर्थन में उतर रहा है।

Robert Vadra: अमेठी से टिकट नहीं मिलने पर छलका रॉबर्ट वाड्रा का दर्द, कहा- राजनीति की कोई भी ताकत…

बीजेपी ने उत्तर मध्य मुंबई से उज्जवल निकम को दिया है टिकट

बता दें कि बीजेपी ने उत्तर मध्य मुंबई से इस बार पूनम महाजन (Poonam Mahajan) का टिकट काटकर उज्जवल निकम को उम्मीदवार बनाया है। निकम वही सरकारी वकील हैं, जिन्होंने कसाब को फांसी तक पहुंचाया था। अब कांग्रेस निकम को लेकर सवाल खड़ा कर रही है। निकम के सामने कांग्रेस ने वर्षा गायकवाड को उम्मीदवार बनाया है।

MP Prajwal Revanna Porn Video: सांसद प्रज्वल रेवन्ना के मिले 1 हजार से ज्यादा सेक्स वीडियो, महिलाओं से करवाता था प्राइवेट पार्ट की मालिश, उनकी आपबीती पढ़कर कांप जाएंगे आप