डिबरूगढ़ (असम)। देश के पाँच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बीच असम में 6 मार्च को नगर निकाय चुनाव होने जा रहा है. चुनाव में प्रचार करने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय असम पहुँच गए हैं.
असम में 6 मार्च को 80 नगर निकायों में 977 सीटों के लिए चुनाव हो रहा है. जिसके लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है. पहली बार ईवीएम के जरिए निकाय चुनाव के लिए मतदान किए जाएँगे, जिसकी गणना विधानसभा चुनाव के ठीक पहले 9 मार्च को की जाएगी. असम पहुंचने के बाद विकास उपाध्याय ने डिब्रूगढ़ में पार्टी नेताओं की बैठक लेकर निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत के लिए रणनीति पर चर्चा की.
इसे भी पढ़ें : अवैध संबंधों का जाल, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर मिटाया अपने हाथों से अपनी मांग का सिंदूर…
विकास उपाध्याय ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत के लिए बूथ स्तर पर तैयारी की जरूरत है. उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में बूथों स्तर पर मतदान शतप्रतिशत कराने कांग्रेस कार्यकर्ता पूरे बूथों में अपनी तैनाती सुनिश्चित करें. साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को इस बात के निर्देश दिए कि वे इस चुनाव में सीधे तौर पर मुख्यमंत्री हिमन्ता सरमा को मुद्दा बनाएँ.
इसे भी पढ़ें : अवैध संबंधों का जाल, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर मिटाया अपने हाथों से अपनी मांग का सिंदूर…
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक