bhagalpur congress news : भागलपुर /अतीश दीपंकर की रिपोर्ट…
भागलपुर जिला के सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में तारापुर के पूर्व कांग्रेस विधायक प्रत्याशी राजेश कुमार मिश्रा ने बिना अनुमति के बैनर पोस्टर में कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सह कांग्रेस उपाध्यक्ष विनय शर्मा एवं कांग्रेस कार्यकर्ता सुबोध कुमार का फोटो कृष्णगढ़ बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन सहित अन्य जगहों में लगाने पर कांग्रेस के विनय शर्मा ने सुल्तानगंज थाना में आवेदन देकर प्राथमिक दर्ज कराई।
प्रतिष्ठा को धूमिल करने की साजिश
घटना के बाद पुलिस ने बैनर पोस्टर को जब्त करते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर दी है । इस मामले में कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सह कांग्रेस के उपाध्यक्ष विनय शर्मा ने मीडिया को बताया कि, बिना मेरे अनुमति के तारापुर के पूर्व विधान सभा प्रत्याशी राजेश कुमार मिश्रा ने मेरा और हमारे सहयोगी का बैनर पोस्टर में नाम व फोटो देकर हमारे प्रतिष्ठा को धूमिल करने की साजिश रची है।
कानूनी कार्रवाई की भी मांग
विनय शर्मा ने मामले को लेकर सुल्तानगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई की भी मांग की है। पुलिस ने प्राथमिक दर्ज करते हुए बैनर पोस्टर को जब्त कर लिया है।
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें