Vinesh Phogat in Haryana Assembly Election: कांग्रेस (Congress) में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने रविवार को जुलाना में अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित किया। खेल के मैदान के बाद चुनावी मैदन में उतरते ही विनेश ने पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) के आरोपों पर तगड़ा जवाब दिया। फोगाट ने कहा, ‘बृजभूषण देश नहीं हैं, मेरा देश मेरे साथ खड़ा है. मेरे अपने मेरे साथ हैं।’ उनसे पूछा गया, आरोप हैं कि कांग्रेस ने आपको आंदोलन पर बिठाया था, जवाब में उन्होंने कहा कि हमें जंतर-मंतर पर बैठने की अनुमति बीजेपी ने ही दी थी।

पॉलीग्राफ टेस्ट में संजय रॉय ने कर दिया बहुत बड़ा खुलासा, दरिंदा कोई और ही है! पलट गया पूरा मामला- Kolkata Doctor Rape-Murder Case

बता दें कि विगत शुक्रवार (6 सितंबर) को विनेश और बजरंग पूनियाकांग्रेस में शामिल हुए थे। वहीं शनिवार शाम को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में नाम फाइनल होने के बाद विनेश अब अपने चुनाव प्रचार में जुट गई हैं। पार्टी ने उन्हें जुलाना से उम्मीदवार बनाया है।

Kanhaiya Mittal: गायक कन्हैया मित्तल कांग्रेस में होंगे शामिल!, BJP को लगा बड़ा झटका, लोकसभा चुनाव में ‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे…’ गाना गाया था- Haryana Assembly Election

कांग्रेस नेता ने अपने पहले रोड शो की शुरुआत अपने ससुराल बख्ता खेड़ा से की है। उन्होंने पौली गांव से बख्ता खेड़ा तक तकरीबन 10 किलोमीटर का रोड शो किया। बख्ता खेड़ा उनके पति सोमवीर राठी का पैतृक गांव है। उन्होंने टिकट मिलने के बाद पहली बार जुलाना आने पर कहा कि यह मेरे अपने हैं। इनके आशीर्वाद से कुश्ती में जीते हैं तो यह भी जिंदगी की एक जंग ही लगा लो, इनके आशीर्वाद से इनसे भी पार ही निकलेंगे।

Deepika Padukone: मां बनीं दीपिका पादुकोण, बेटी को दिया जन्म, पूरी हुई रणवीर की ख्वाहिश

इसके अलावा जब उनसे बृजभूषण शरण सिंह के लगाए आरोप के बारे में पूछा गया कि बृजभूषण कह रहे हैं कि कांग्रेस ने आपको आंदोलन पर बिठाया था। इस पर पलटवार करते हुए फोगाट ने कहा कि ‘बृजभूषण देश नहीं हैं, मेरा देश मेरे साथ खड़ा है. मेरे अपने मेरे साथ हैं। उनसे पूछा गया, आरोप हैं कि कांग्रेस ने आपको आंदोलन पर बिठाया था, जवाब में उन्होंने कहा कि हमें जंतर-मंतर पर बैठने की अनुमति बीजेपी ने ही दी थी। विनेश ने कहा, ‘मेडल का दुख तो उसी दिन कम हो गया था जब मैं लौटकर आई थी और मेरे अपनों ने मेरा स्वागत किया था।

Jawhar Sircar: कोलकाता रेप कांड से खफा TMC सांसद जवाहर सरकार ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा, कहा- मुझे लगा था पुरानी ममता बनर्जी स्टाइल में दखल देंगी, पर आप तो…’- Kolkata Doctor Rape-Murder

बीजेपी में नहीं गए तो देशद्रोही कह रहे हैंः बजरंग पूनिया

वहीं कांग्रेस नेता बजरंग पूनिया ने कहा, ‘मैं एक एथलीट और किसान का बेटा हूं। पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी के अनुसार, मुझे लगता है कि मैं किसानों की चिंताओं को बेहतर तरीके से उठा सकता हूं। बृजभूषण और बीजेपी की एक समस्या है कि हम कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। अगर हम भाजपा में शामिल होते तो हम देशभक्त बन जाते, लेकिन क्योंकि हम कांग्रेस में शामिल हो गए हैं, वे हमें देशद्रोही कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने नेता राहुल गांधी और उनके संघर्ष के साथ हैं। वह सभी वर्गों की आवाज उठा रहे हैं, चाहे वह किसान हो, युवा हो या एथलीट।

Ola Ride Cancel की तो ऑटो ड्राइवर ने लड़की को मारा थप्पड़, कहा- गैस क्या तेरा बाप…- Ola Auto Driver slapped Girl Viral Video

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H