हेमंत शर्मा, इंदौर। भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप मैच को रद्द कराने की मांग करने वाले कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष विवेक खंडेलवाल को अब धमकी भरा मैसेज मिला है। धमकी देने वाले ने खुद को पाकिस्तानी बताया है और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गंभीर नतीजे भुगतने की चेतावनी दी है। 

पीएम मोदी से की थी भारत-पाक मैच रद्द कराने की मांग

खंडेलवाल ने हाल ही में प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री को पत्र लिखकर 14 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को रद्द करने की मांग की थी। साथ ही यह चेतावनी भी दी थी कि अगर यह मुकाबला रद्द नहीं हुआ तो वे आत्मदाह करेंगे। इस बयान के बाद ही उन्हें धमकी मिली।

धमकी भरे व्हाट्सएप मैसेज में लिखा- ‘तेरा दिमाग तो सही है खंडेलवाल?’

कांग्रेस नेता को जो धमकी भरा पत्र मिला है उसमें लिखा है,’तेरा दिमाग तो सही है खंडेलवाल? आत्मदाह करेगा अब तू? जिनके सिंदूर उजड़े हैं, उन औरतों को सुहागन कर, मांग भर जाकर। पाकिस्तान का नाम मत लेना वरना घर में घुसकर मचा देंगे तहलका।’

कांग्रेस नेता बोले- भारत में छुपा बैठा है पाकिस्तान प्रेमी

इस धमकी के बाद कांग्रेस नेता क्राइम ब्रांच थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। खंडेलवाल ने आरोप लगाया है कि- “यह कोई पाकिस्तान प्रेमी है जो भारत में ही छुपा बैठा है, मेरे बयान के बाद तिलमिलाकर धमकी दे रहा है। यह सिर्फ मेरे खिलाफ नहीं बल्कि देश की सुरक्षा और गरिमा के खिलाफ भी है।” 

पुलिस ने शिकायत पर मामला की जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान का एशिया कप मुकाबला 14 सितंबर को होना है, जिसे लेकर देशभर में चर्चाएं और विवाद दोनों तेज हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H