अखिलेश कुमार बिल्लौरे, हरदा। मध्य प्रदेश में मतदान के पहले नेताओं पर हमले की वारदात बढ़ गई है। चुनाव प्रचार थमने के बाद से बीते 24 घंटों में अलग-अलग जगह नेताओं के ऊपर जानलेवा हमला हुआ है। ताजा मामला हरदा जिले का है जहां दो बुलेट सवार बदमाशों ने कांग्रेस नेता की गाड़ी पर हमला किया और फिर मौके से फरार हो गए।
घटना आज गुरुवार की है जहां नकाबपोश बदमाशों ने कांग्रेस के नेता गगन अग्रवाल की कार पर हमला हुआ है। गगन अपने परिवार के साथ पारिवारिक कार्य में शामिल होने के लिए खातेगांव जा रहे थे। इसी दौरान अत्तरसमा गांव के पास अज्ञात बदमाशों ने उनकी कार को रोका और उन्हें धमकी दी। उन्होंने बताया कि परिवार के साथ भाई दूज कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। तभी उनकी गाड़ी को रोककर धमकी देते हुए कहा कि “बहुत नेतागिरी कर रहा है। परिवार की सलामती चाहता है तो चुपचाप घर में बैठ जा वरना जान से मार देंगे।”
बदमाशों ने उन्हें धमकी देने के साथ ही कार के शीशे को पत्थर से मारा। इस पूरे मामले की शिकायत उन्होंने सिटी कोतवाली थाने में की है जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। बता दे कि पिछले 24 घंटों में कांग्रेस नेता पर यह दूसरी बार हमला हुआ है। कल बुधवार देर रात गंजबासौदा में भी कांग्रेस नेता के भतीजे पर हमला हुआ था।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक