Bihar News: बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. चुनाव में महागठबंधन की ओर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को बतौर सीएम फेस पेश किया जा रहा है. हालांकि तेजस्वी का सीएम फेस होना कांग्रेस के नेताओं को पसंद नहीं आ रहा है. यहां तक कि अब कांग्रेस ने बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार को महागठबंधन के सीएम फेस बनाने की मांग कर दी गई है.
राजेश कुमार को CM फेस बनाने की मांग
दरअसल कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष यशवंत कुमार चमन ने बिहार में सीएम फेस को लेकर बड़ी मांग कर दी है. उन्होंने महागठबंधन की तरफ से दलित नेता और कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर बिहार चुनाव लड़ने की मांग की है.
छिड़ सकती है नई चर्चा
राजद जहां तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर चुनाव लड़ने की बात करती है. वहीं कांग्रेस नेता की तरफ से राजेश राम को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने की मांग से महागठबंधन में एक नई चर्चा छिड़ सकती है. यशवंत कुमार चमन पटना उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता है और कांग्रेस की पिछली प्रदेश कमेटी में प्रदेश सचिव रह चुके हैं.
जल्द आ सकती है महागठबंधन में दरार
गौरतलब है कि कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने एक दिन पहले ही कहा था कि, अभी सीटों के बंटवारे पर राजद से कोई बात शुरू नहीं हुई है. साथ ही तेजस्वी यादव को सीएम फेस के सवाल पर उन्होंने चुप्पी साध ली थी. एक तरफ जहां कांग्रेस ने अब सीएम पद की मांग कर दी है.
वहीं, दूसरी ओर वीआईपी के मुकेश सहनी खुद को डिप्टी सीएम बताते हुए फिर रहे है कि चुनाव जीतने पर महागठबंधन में वह डिप्टी सीएम होंगे. चुनाव के नजदीक आते-आते जिस तरह से साथी दलों की मांगे बढ़ती जा रही है, उसे देखते हुए ऐसा प्रतित हो रहा है कि जल्द ही महागठबंधन में दरार देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- सीएम नीतीश को लगा एक और झटका, अब इस नेता ने कई कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी से दिया इस्तीफा
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें