रायपुर। कांग्रेस ने कल छत्तीसगढ़ बंद का बुलाया है. लेकिन बंद से पहले कांग्रेसियों की गिरफ्तारी शुरू हो चुकी है. राजधानी रायपुर में शहर कांग्रेस की ओर से बंद के लिए समर्थन मांगने कांग्रेसी निकले. कांग्रेस भवन से कोतवाली चौक होते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष विकास उपाध्याय के नेतृत्व में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता व्यापारियों से समर्थन मांग रहे थे, लेकिन तभी पुलिस ने विकास उपाध्याय, एजाज ढेबर, राधेश्याम विभाग सहित करीब 50 कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार किए गए सभी कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं को केन्द्रीय जेल ले जाया गया है. कांग्रेस पार्टी ने इस गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की है. और इसे सरकार की तानाशाही बताया है.