चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग। धान खरीदी मामले में केन्द्र सरकार द्वारा राज्य सरकार को दो टूक इंकार करने के मामले में भाजपा सांसदों के खिलाफ हल्ला बोल अभियान की हवा दुर्ग में खुद कांग्रेसियों ने ही निकाल दी. भाजपा सांसद के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी उन्हें सामने देख ये ही भूल गए कि वो वहां आए क्यों थे और उनक बाजू में खड़े होकर फोटो खिचाने की कवायद करने लगे.. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता की इस हिमाकत पर उन्हें जिला अध्यक्ष की सबके सामने झिड़की खानी पड़ी. मौके की नज़ाकत और पार्टी में अपनी हैसियत देखते हुए वरिष्ठ नेता और पूर्व पार्षद बगले झांकने लगे और उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ.

दरअसल सेंट्रल पूल का चावल खरीदने से इंकार करने के बाद केन्द्र सरकार और भाजपा सांसदों के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदर्शन की रणनीति तय की थी. जिसके तहत सांसदों के घर के सामने हल्ला बोल प्रदर्शन कर उन्हें ज्ञापन सौंपना था. दुर्ग में सांसद विजय बघेल के सेक्टर 5 स्थित निवास के सामने इकट्ठा हुए और नारेबाजी शुरु कर दी. कांग्रेसियों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने ऐहतियातन घर के सामने बैरिकेट्स लगा दिया था लेकिन कांग्रेसियों ने बैरीकेट्स के पार करते हुए सांसद विजय बघेल के निवास में पहुंच गए. कांग्रेसियों को अपने घर के बाहर देखकर विजय बघेल ने उन्हें अपने घर के अंदर बुलाया. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में मौजूद कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष और पूर्व पार्षद मंगा सिंह से सांसद ने हाथ मिलाया. सांसद विजय बघेल अपने विनम्र स्वभाव के लिए प्रदेश भर में जाने जाते हैं. सांसद से हाथ मिलाने के बाद मंगा सिंह उनके बाजू में खड़े हो गए और फोटो खिंचाने लगे.

मीडिया की मौजूदगी में सांसद को ज्ञापन सौंपना भूलकर फोटो खिंचाते देख वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मंगा सिंह को जिला अध्यक्ष तुलसी साहू ने जमकर झिड़की दी. सबके सामने मिली फटकार से वरिष्ठ नेता अपनी बगले झांकने लगे और जिला अध्यक्ष के बाजू में खड़े हो गए. जिसके बाद साथ में मिलकर उन्होंने दुर्ग सांसद विजय बघेल को ज्ञापन सौंपा.

हालांकि जब जिला अध्यक्ष वरिष्ठ नेता को फटकार खाते देख सांसद विजय बघेल ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि यहां (बाजू में खड़े हो कर) से भी दिया जा सकता है. जिस पर कांग्रेस की जिला अध्यक्ष तुलसी साहू ने कहा कि ये बढ़िया जगह है, तभी तो फोटो आएगी.

उधर सांसद विजय बघेल ने इस प्रदर्शन को कांग्रेस की नौटंकी बताया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आपने वादे से मुकर रही है. समय पर किसानों का धान नहीं खरीदा जा रहा है. इसके लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार बता रहे हैं.

प्रदर्शन खत्म होने के बाद पहुंचे विधायक

सांसद के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल का कार्यक्रम बेहद अहम था लेकिन इस प्रदर्शन से विधायक देवेन्द्र यादव और उनके समर्थक नदारद रहे. प्रदर्शन खत्म होने के बाद पहुंचे विधायक ने विलंब से आने पर सफाई दी कि वो किसी कार्यवश रायपुर प्रवास पर थे जिसकी वजह से आने में विलंब हो गया.

देखिये वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=M9riRfw7b1Y[/embedyt]