प्रमोद कुमार, कैमूर। जिले में आज रविवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भभुआ शहर के एकता चौक पर एक दिवसीय उपवास धरना प्रदर्शन किया। यह विरोध धारणा प्रदर्शन मनरेगा से महात्मा गांधी के नाम हटाने और भगवान श्री राम नाम से योजना चलाने के विरोध में किया गया। इस दौरान जिला के कई कार्यकर्ता धरना स्थल पर शामिल थे।
इस दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कैमूर राधेश्याम कुशवाहा ने बताया कि, मनरेगा योजना से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम काटा जा रहा है, जो कहीं से भी सही नहीं है। यह योजना महात्मा गांधी के नाम से चलता आया है। इस मनरेगा योजना से महात्मा गांधी के नाम से कई गांव के गरीब अतिपिछड़े लोगों को योजना का सही लाभ मिलता है। अब केंद्र सरकार गांधी जी के नाम को मनरेगा योजना से हटा रही है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि, इसी को लेकर आज हम कांग्रेस के कार्यकर्ता शहर के एकता चौक पर उपवास रहकर विरोध धरणा प्रदर्शन किए हैं और केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि इस योजना को पहले से चलते आ रहे महात्मा गांधी के नाम जोड़कर चलाया जाय। अन्यथा हम लोग गांव-गांव जाकर चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक करेंगे। लेकिन मनरेगा योजना से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के नाम को हटाने नहीं देंगे और नाही इस मनरेगा योजना को बंद होने देंगे।
ये भी पढ़ें- ‘कोई भी माफिया बच नहीं सकता’, मुधबन पहुंचे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने अपराधियों को दिया सख्त संदेश
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


