शब्बीर अहमद, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन में सोशल मीडिया चला कैम्पेन “मैं भी चौकीदार” तो आपको याद ही होगा। अब मध्य प्रदेश में कांग्रेस “मैं भी राहुल गांधी” कैम्पेन चला रही है।
दरअसल ट्विटर ने कांग्रेस, राहुल गांधी, समेत कई नेताओं के ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है। राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक करने के बाद देश भर में कांग्रेस सोशल मीडिया में कैम्पेन चला रही है।
मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस नेताओं ने भी ट्विटर पर अपनी फोटो बदल कर राहुल गांधी की लगा ली है। इसके साथ ही कई लोगों ने फोटो के साथ ही नाम बदलकर राहुल गांधी लिखा है। जिसमें पूर्व मंत्री और विधायक पीसी शर्मा, जीतू पटवारी, कुणाल चौधरी, जयवर्धन सिंह का नाम शामिल है।
इसे भी पढ़ें ः वैक्सीनेशन से छूटे लोगों की घर-घर होगी तलाश, लगाया जाएगा टीका
इसके पहले यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास और एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने अपना ट्विटर अकाउंट का नाम बदलकर राहुल गांधी रख लिया था। इसके साथ ही अपनी डीपी हटाकर राहुल गांधी का लगा लिया।
इसे भी पढ़ें ः कोरोना के साए में मनेगा 75 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह, लाल परेड मैदान में हुई फाइनल ड्रेस रिहर्सल
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक