लक्षिका साहू, रायपुर. बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी की पोस्टर में कांग्रेस नेता की तस्वीर होने से सियासी बवाल मच गया है. कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री और मुंगेली जिले के प्रभारी आलोक सिंह की फोटो बीजेपी किसान मोर्चा के नवनियुक्त अध्यक्ष आलोक सिंह ठाकुर की तस्वीर के जगह डाल दी गई है. इस पर कांग्रेस नेता आलोक सिंह ने वीडियो जारी कर सवाल उठाया है.

कांग्रेस नेता आलोक सिंह ने सोशल मीडिया में वीडियो पोस्ट कर लिखा है कि जिस संगठन में अपने लोगों की पहचान करने की क्षमता नहीं वो जनता को क्या पहचानेंगे ? मंत्री दयालदास बघेल का यह कृत्य शर्मनाक है. इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए.

सुनिए कांग्रेस नेता आलोक सिंह क्या कह रहे –