रायपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल पूरी तरह गर्माने लगा है.नेताओं के छींटाकशी के इस दौर में नेताओं की बयानबाजी और पलटवार का खेल जारी है इसी क्रम में आज छग के सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आईना भेजा. इसी के साथ अब प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी को भी आईना  भेजा है.

संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने आईना देखने की छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष को आईना देखने की सलाह दी है,संचार विभाग के सहयोगी चेतन भतप्रहरी को कुरियर देने के लिए भेजा है.शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा, सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री को आईना भेजा,पीएम मोदी चायवाला थे, फिर लाखों के सूट बूट पहने फिर फकीर भी बन गए और अब चौकीदार बन गए हैं. ऐसे में उन्हें आईना भेजा गया है.

शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी को भी हमने आईना भेजा है, जिसे बीजेपी हकीकत देख सके कि कैसे बीजेपी का चाल, चरित्र और चेहरा बदला है?  पिछले 15 सालों में बीजेपी के माथे में लगे कुशासन और भ्रष्टाचार के कलंक के टीके को देख कर कुछ आत्मग्लानि महसूस कर सके.

तो वहीं कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री करुणा शुक्ला ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को आइना भेजा है.