हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में अभी कांग्रेस नेता एवं पूर्वमंत्री गोविंद सिंह ने जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप से अपने आप को अलग ही किया था, कि इंदौर शहर में कई कांग्रेस नेताओं ने भी इस समिति से इस्तीफा देने की चेतावनी दे दिए हैं. इन नेताओं ने समिति में कई गंभीर अपराधों के अपराधियों को शामिल करने का आरोपी लगाया है.

बता दें कि शहर के सभी 85 वार्ड में गठित की गई क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी से कांग्रेस के सभी नेताओं ने इस्तीफा दे देने की चेतावनी दी है. इन नेताओं कहना है कि कि बलात्कार सहित गंभीर अपराधों के अपराधियों को इस समिति का सदस्य बनाकर समिति का अपराधीकरण कर दिया गया है. अब जिला प्रशासन दो दिन के अंदर इन कमेटियों को भंग कर नई कमेटी बनाएं, नहीं तो हम अपना इस्तीफा देकर समाज के सभी वर्गों को लेकर नए सिरे से कमेटी बना देंगे.

इसे भी पढ़ें- अब मेडिकल दुकान पर नहीं मिलेंगे ब्लैक फंगस के एंटी फंगल इंजेक्शन, प्रशासन ने जारी किए ये निर्देश

इस मामले में कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि जिला प्रशासन के ने बीजेपी के जावरा में स्थित कार्यालय में बैठकर वार्ड स्तर की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी बनाई गई है. जब कि सरकार की तरफ से यह निर्देश है कि कमेटी में डॉक्टर और समाज के प्रबुद्ध जनों को लिया जाए. उनका कहना कि शासन के निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए इस कमेटी में अपराधियों को प्रमुखता के साथ सदस्य बनाया गया है. उन्होंने बताया कि इस कमेटी में कोई शराब बेचने वाला तो, कोई हत्या का आरोपी शामिल है. वहीं इस मामले में संभागायुक्त ने उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है.

इसे भी पढ़ें- ब्लैक फंगस पर सतर्क सरकार, सीएम शिवराज ने मेडिकल कॉलेज की टीम से की चर्चा, डॉक्टरों ने दिए ये सुझाव