अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्य प्रदेश में पिछले दिनों बारिश और ओलावृष्टि के कारण बड़े पैमानों पर किसानों को नुकसान हुआ है। किसानों की कड़ी फसलें बर्बाद हो गईं। सीएम शिवराज ने सर्वे कराकर किसानों को जल्द उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया है। लेकिन इस आसमानी आफत पर सियासत जारी है। कांग्रेस ने सरकार पर किसानों की सुध ना लेने का आरोप लगाते हुए अपने नेताओं को बारिश से बर्बाद फसलों का निरीक्षण करने के आदेश दिए हैं। पीसीसी ने लेटर जारी कर कांग्रेस नेताओं को सभी जिले के समन्वय समिति और वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ फसलों के निरीक्षण करने के आदेश दिए हैं। साथ ही किसानों से मिलकर और नुकसान के संबंध में रिपोर्ट तैयार कर पीसीसी को भेजने को कहा है।

MP: विधानसभा चुनाव को लेकर AAP ने कसी कमर, सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल को बनाया प्रदेश अध्यक्ष

जानिए लेटर में क्या कहा गया है?

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस नेताओं से लेटर लिखकर कहा है कि विगत दिनों बैमौसम बारिश और ओलावृष्टि से अन्नदाता किसान प्राकृतिक आपदा की गंभीर मार से पीड़ित हैं। किसान भाईयों की बड़े पैमाने पर रबी की गेहूं, जौ,चना, मटर, सरसो, अलसी और धनिया की फसल खराब हुई है। अन्नदाता किसान को इस विपदा के समय काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार उनकी सुध तक नहीं ले रही है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार आप शीघ्र ही अपने जिले के समन्वय समिति और वरिष्ठ नेताओं के साथ क्षतिग्रस्त फसलों का मौके पर जाकर निरीक्षण कर पीड़ित किसान भाइयों की हुई बर्बाद फसल एवं उनके नुकसान के संबंध में अपनी विस्तृत रिपोर्ट पीसीसी को प्रेषित करें।

दादा पर छेड़खानी का आरोप: पोती ने चाइल्ड हेल्प लाइन की मदद से दर्ज कराई शिकायत, परिजनों ने बताया षड्यंत्र

अस्पताल में पैसे लेकर बच्चा बदलने का आरोप: परिजन बोले- नर्स ने पहले बेटा होने की दी बधाई, बाद में कहा- बेटी हुई है, DNA टेस्ट कराने की मांग

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus