दिल्ली। कांग्रेस के कई सीनियर नेता पार्टी में बदलाव की मांग लंबे अरसे से कर रहे हैं। आज ये सभी असंतुष्ट नेता जम्मू में इकट्ठा होकर आगे की रणनीति बनाएंगे।

गौरतलब है कि कांग्रेस में संगठनात्मक बदलाव की मांग के लिए सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखने वाले 23 पार्टी नेताओं का समूह आज जम्मू में एक मीटिंग के लिए इकट्ठा हो रहा है। ये ग्रुप अब देशव्यापी, सेव द आइडिया ऑफ इंडिया कैंपेन लॉन्च करने जा रहा है। इसके लिए जनसभा की शुरुआत आज जम्मू से हो रही है, जहां पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने सबको आमंत्रित किया है। गुलाम नबी आजाद भी उन 23 कांग्रेस नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने पार्टी में परिवर्तन की मांग की थी।

 

जानकार सूत्रों के मुताबिक आनंद शर्मा, मनीष तिवारी, भूपिंदर हुड्डा, विवेक तन्खा, कपिल सिब्बल और दूसरे नेता इस सभा में भाग लेने के लिए जम्मू पहुंच रहे हैं। कांग्रेस के असंतुष्ट नेता ने बताया कि हम एकजुटता प्रदर्शन करने जम्मू जा रहे हैं। आज दो जनसभा और रविवार को एक जनसभा करने की इन नेताओं की योजना है। इस तरह की जनसभा पूरे देश में की जाएंगी। जम्मू के बाद लुधियाना और कुरुक्षेत्र में जनसभा करने की योजना है।