नितिन नामदेव, रायपुर। कांग्रेस हर विधानसभा क्षेत्र में एसटी, एससी, ओबीसी लीडर्स को डेवलप करने के लिए, पहचान बढ़ाने, उन लोगों में कनेक्शन बढ़ाने के लिए काम शुरू कर रही है. इस पर आज हो रही बैठक में अगले एक साल में कैसे काम करना है, इस पर चर्चा की जाएगी. यह बात लीडरशिप डेवलपमेंट की बैठक में शामिल होने रायपुर पहुंचे कांग्रेस नेता के राजू ने कही. इसे भी पढ़ें : 23 के चुनावी पिच में 24 की तैयारीः मंत्री डहरिया ने भाजपा पर साधा निशाना, बोले- BJP ने बदले नेता, पार्टी में फूट की स्थिति…

कांग्रेस के अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक विभागों के राष्ट्रीय समन्वयक के राजू ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उदयपुर में पूरे देश में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने, कैसे कांग्रेस पार्टी के लोग काम करें उसे लेकर संकल्प पारित किया गया. उसमें सबसे महत्वपूर्ण संकल्प लीडरशिप डेवलपमेंट को लेकर था. पूरे देश में विधानसभा क्षेत्रों में काम करेंगे.

इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री के लिए बीजेपी के चेहरे पर रमन सिंह का पलटवार, कहा- भूपेश पहले कांग्रेस की करें चिंता, चुनाव से भाग रहे हैं विधायक…

जनता समझ गई आरक्षण विधेयक क्यों रोका

आरक्षण के मुद्दे को लेकर उन्होंने कहा कि आरक्षण का कानून विधानसभा में पास किया गया. गवर्नर को उसे तुरंत पास करना था. पता नहीं क्यों उसे रोका हुआ है. राजनीतिक कारण होंगे, जिसकी वजह से रोका गया है. जनता को यह बात समझ आ गया है कि आरक्षण संशोधन विधेयक को क्यों रोका गया है.

इसे भी पढ़ें : CG में दवाओं की कालाबाजारी पर कार्रवाई : टीम ने 4 स्थानों से जब्त की 10 करोड़ की दवाइयां, आयुर्वेदिक दवा के नाम पर बेच रहे थे एलोपैथिक

समाज को आगे बढ़ाने का काम करती है कांग्रेस

बीजेपी में लगातार अलग-अलग मोर्चे को लेकर हो रही बैठक पर के राजू ने कहा कि बीजेपी की रणनीति हमेशा चुनाव से पहले शुरू होती है. चुनाव में फायदा लेने को लेकर होता है. उनके मन में समाज को आगे बढ़ाने का नहीं होता है. कांग्रेस पार्टी शुरू से समाज को आगे बढ़ाने के लिए काम करती रही है.

इसे भी पढ़ें : सराफा बाजार हुआ गुलजार, 60 हजार के स्तर को छुआ सोना, चांदी को भी लग गए पंख…

लखमा ने भाजपा को बताया आरक्षण विरोधी

वहीं कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने बैठक को लेकर कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं का नेताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए आज एसटी-एससी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक के राजू रायपुर आए हुए हैं. हमारी प्रभारी कुमारी सैलजा अब यहां पर आने वाली हैं. वहीं आरक्षण संशोधन विधेयक को लेकर कहा कि भाजपा आरक्षण विरोधी है. राज्यपाल को रोके रखने का काम कर रही है. आने वाले समय में यहां की जनता भाजपा को सबक सिखाएंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक