रायपुर– गृहमंत्री रामसेवक पैकरा के शुगर का इलाज करने वाले कंबल बाबा के एक वायरल हुए कथित आडियो ने सियासी खलबली मचा दी है. दरअसल इस वायरल आडियो में कंबल बाबा कांग्रेस के लुंड्रा विधायक चिंतामणि महाराज को बीजेपी में शामिल होने की पेशकश कर रहे हैं. इस कथित आडियो में कंबल वाले बाबा ने कांग्रेस छोड़कर रामदयाल उइके के बीजेपी प्रवेश करने का भी राज खोला है. चिंतामणि महाराज से बातचीत में कंबल बाबा यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि रामदयाल उइके को दस करोड़ रूपए और मंत्री पद दिए जाने के आश्वासन के साथ बीजेपी प्रवेश कराया गया है. हालांकि कंबल बाबा के तमाम समीकरणों को सुनने के बावजूद चिंतामणि महाराज यह कहते सुने जा रहे हैं कि वह कांग्रेस के साथ विश्वासघात नहीं कर सकते.

इस कथित वायरल आडियो के बाद राज्य की सियासत में बवंडर मचना तय है. आडियो में कंबल बाबा लुंड्रा विधायक चिंतामणि महाराज को बीजेपी में शामिल होने के ऐवज मेंं चुनाव जीताने की गारंटी और मंत्री पद दिए जाने की पेशकश कर रहे हैं. कंबल वाले बाबा कथित आडियो में यह कहते सुने जा रहे है कि उनके बीजेपी प्रवेश करने की बातचीत कहीं लिकेज होगी, तो इसके जिम्मेदार वो खुद होएंगे. कंबल बाबा ने आडियो में यह कहा है कि उनकी ऊपर सीधे बातचीत हुई है. उन्हें किसी से समय लेने की जरूरत नहीं है. गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने भी कहा है कि आपको बीजेपी प्रवेश कराना है. कंबल बाबा ने कहा कि आपको जीताने की जिम्मेदारी मेरी होगी. कंबल बाबा ने जिस वक्त फोन पर चिंतामणि महाराज से बातचीत की उस वक्त वह रायपुर में थे. जिसका जिक्र वह बातचीत के दौरान कर रहे हैं.

सुने ऑडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=cxFMYrb1VEY[/embedyt]

कंबल बाबा के तमाम वायदों के बीच चिंतामणि महाराज यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि मैं यदि किसी से मिलूंगा भी तो उतने में ही फोटो खींचकर उसे जारी कर दिया जाएगा और बताने की कोशिश होगी कि मैंने बीजेपी प्रवेश कर लिया है. कंबल बाबा कह रहे हैं कि फोटो नहीं खींचा जाएगा. ऐसा कुछ भी नहीं होगा. चिंतामणि महाराज ने यह भी कहा कि बीजेपी में मेरा जाना मतलब सत्यानाश करने जैसा होगा.

चिंतामणि महाराज बोले- ऑडियो में मेरी ही आवाज

वहीं इस मामले में चिंतामणि महाराज ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में इस ऑडियो टेप की पुष्टि करते हुए उन्होंने कहा कि आडियो में मेरी ही आवाज है. पिछले तीन दिन से मुझे फोन कर रहे थे . आज सीएम से मिलाने की बात कह रहे थे. भाजपा में प्रवेश करने के लिए पैसों का आफर मुझे दे रहे थे, मंत्री पद और डेढ़ करोड़ रुपए का मुझे आफर दिया गया है. कांग्रेस छोड़कर भाजपा में प्रवेश करने के लिए.