Congress In Haryana Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) की हैट्रिक जीत ने पूरे INDIA ब्लॉक को बिखरा कर रख दिया है। कांग्रेस की बदतर दुर्गती होने के बाद इंडिया अलांयस (India Alliance) के अन्य घटक दल कांग्रेस को नसीहत देते हुए जमकर खरी खोटी सुनवाई है। गठबंधन के कई दलों ने कांग्रेस की रणनीतियों पर सवाल खड़े किए हैं। शिवसेना ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस को पता है कि जीत को हार में कैसे बदलना है। इसमें आप (AAP), टीएमसी (TMC), एनसीपी (NCP) (शरद पवार गुट) और शिवसेना (Shiv Sena) (उद्धव ठाकरे गुट) शामिल है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में भी कांग्रेस पर निशाना साधा है।

BJP Muslim Candidates: हरियाणा-जम्मू कश्मीर में BJP के 27 मुस्लिम उम्मीदवारों का क्या हुआ? देखें पूरी डिटेल- Haryana-J&K Election Result

हरियाणा में भाजपा से हार पर I.N.D.I.A ब्लॉक के नेताओं ने कांग्रेस की नीति पर सवाल उठाए। शिवसेना (उद्धव गुट) ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में लिखा कि कांग्रेस जीत को हार में बदलना जानती है। TMC नेता साकेत गोखले ने कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा कि अहंकार और क्षेत्रीय दलों को हीन दृष्टि से देखना हार का कारण बना।

‘पनौती’ ने हुड्डा को ले डूबा, अब नाच गाना…’, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर किया करारा हमला, कहा कुछ ऐसा कि कांग्रेस सदमे में चले जाएगी- Acharya Pramod Krishnam

शिवसेना ने सामना में लिखा कि हरियाणा की हार से महाराष्ट्र कांग्रेस को भी सीख लेने की जरूरत है। शिवसेना ने कहा कि कांग्रेस ने हरियाणा में आप या अन्य दलों से गठबंधन नहीं किया, जिसके चलते उसे हार का सामना करना पड़ा। जबकि जम्मू-कश्मीर में गठबंधन का फायदा दिखा। शिवसेना ने कहा कि हरियाणा की हार कांग्रेस के ओवर कॉन्फिडेंस और राज्य नेतृत्व के अहंकार का नतीजा है. हुड्डा ने नॉन जाट वोटर्स को साथ नहीं लिया, जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा।

CM नायब सैनी के 10 में से आठ मंत्री हारे, हरियाणा में बड़ी जीत के बाद भी BJP को लगा झटका? विधानसभा अध्यक्ष भी हार गए चुनाव, देखें लिस्ट- Haryana Election Results

मनीष सिसोदिया-संजय सिंह ने भी साधा निशाना

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और आप सांसद संजय सिंह ने भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा के लोग बीजेपी को हराना चाह रहे थे। कांग्रेस में कमी रह गई। कांग्रेस की रणनीति में कमी रही। एकजुटता की कमी रही. कांग्रेस को आत्ममंथन करने की जरूरत है।

‘हिंदुओं की जाति देखती है कांग्रेस और मुसलमानों की…’, हरियाणा फतह के बाद पीएम मोदी का बड़ा हमला- PM Modi Attack On Congress

सुप्रिया सुले ने क्या कहा

महाविकास अघाड़ी दल का हिस्सा और एनसीपी की सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि ऐसा लग रहा था कि कांग्रेस का परफार्मेंस अच्छा होगा लेकिन वैसा नहीं हुआ तो अब कांग्रेस से बात करेंगे। उनसे जानने की कोशिश करेंगे कि आखिर क्या गलतियां हुई ताकि फिर से वो गलतियां नहीं करें।

हरियाणा में बीजेपी का ‘खेला’ जारी, सरकार बनाने से पहले ही बढ़ी विधायकों की संख्या, 51 पहुंची संख्या- Haryana Election Result

शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा- कांग्रेस अपना स्टैंड क्लियर करे

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव नतीजों पर शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा, “…दोनों राज्यों का अपना-अपना महत्व है लेकिन भाजपा के लिए जम्मू-कश्मीर का महत्व सबसे ज्यादा रहा। जहां से उन्होंने धारा 370 हटाई वहां वे हार गए। हरियाणा में INDIA गठबंधन नहीं बन पाया क्योंकि कांग्रेस को लगता था कि वे अपनी ताकत पर जीत जाएंगे तो सत्ता में कोई और भागीदार नहीं चाहिए। कांग्रेस के जो नेता है हुड्डा जी उन्हें लगा की वे ही जीतेंगे। मैं मानता हूं कि भाजपा ने जो चुनाव लड़ा है वो बहुत ही बेहतरीन तरीके से लड़ा है। हारी हुई बाजी भाजपा ने जीत ली है ये मानना पड़ेगा और कांग्रेस तो जीत रही थी। देश में कोई ऐसा नहीं कह रहा था कि भाजपा आ रही है लेकिन भाजपा आ गई। भाजपा को मानना पड़ेगा।

अनोखा फैसलाः साली ने जीजा पर लगाया रेप का आरोप, कोर्ट में आरोपी ने दिखाया WhatsApp Chat तो जज बोले- तुम्हें बाइज्जत बरी किया जाता है, ऐसा क्या था व्हाट्सऐप चैट में

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H