रायपुर. जामुल नगर पालिका में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए पार्षदों ने वोट किया, जिसके बाद जामुल पालिका के लोगों को नया अध्यक्ष और उपाध्यक्ष मिल गया है. भाजपा के ईश्वर ठाकुर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की कुर्सी अब कांग्रेस की सुनिता चेन्नेवार संभालेंगी.
नियमों की उड़ी धज्जियांः जिले में धारा 144 का खुलेआम हो रहा उल्लंघन, प्रशासन बना रहा मूकदर्शक
बता दें कि 20 सीट वाली जामुल नगर पालिका परिषद में भाजपा के 10 पार्षद थे. कांग्रेस के 5 पार्षद, जोगी कांग्रेस का 1 और 4 निर्दलीय पार्षद थे. हालांकि कांग्रेस को 2 निर्दलीय पार्षदों ने अपना समर्थन दिया था. जिसके बाद कांग्रेस के पार्षदों की संख्या 7 हुई थी.
पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, घेराबंदी कर पुलिस ने हत्यारे को किया गिरफ्तार
अध्यक्ष पद के लिए हुई वोटिंग में भाजपा के ईश्वर ठाकुर को 12 वोट मिले हैं. वहीं कांग्रेस की प्रत्याशी सरोजनी को 8 वोट मिले. जिसके बाद भाजपा अपना अध्यक्ष बनाने में कामयाब रही.
वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए हुई वोटिंग में एक बार फिर से क्रॉस वोटिंग देखने को मिली. उपाध्यक्ष पद के लिए भाजपा के पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग की, जिसमें कांग्रेस की सुनिता चेन्नेवार को 11 वोट मिले हैं. वहीं भाजपा की सीमा को 9 वोट मिले हैं.
चुनाव जीतने के बाद पालिका अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर ने कहा कि जामुल की जनता ने आशीर्वाद दिया है. अब सभी बड़ों के आशीर्वाद से जामुल में विकास कार्य होंगे.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक