लोकसभा चुनाव के नतीजे आए 2 महीने बीत चुके हैं. चुनावी नतीजों में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला, लेकिन BJP के नेतृत्व वाले NDA की सरकार बन गई. NDA में शामिल दलों को मिली सीटें बहुमत से ज्यादा रहीं. इस चुनाव में NDA को कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, DMK जैसे दलों के जरिए बनाए गए इंडिया गठबंधन से कड़ी टक्कर मिली. बहुमत हासिल करने से इंडिया गठबंधन पीछे रह गया.  

चुनावी नतीजों के 2 महीने बाद अब कांग्रेस ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव में धांधली की गई, जिसकी वजह से इंडिया गठबंधन को बहुमत नहीं मिला. कांग्रेस ने दावा किया है कि 89 सीटें ऐसी हैं, जहां गड़बड़ी हुई, जिसका खामियाजा इंडिया गठबंधन को उठाना पड़ा . कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने चुनावी नतीजों पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने ‘वोट फॉर डेमोक्रेसी’ की रिपोर्ट का हवाला देकर वोटिंग % में धांधली की बात कही है.

धांधली नहीं होती तो BJP को मिलती 151 सीटें: संदीप दीक्षित

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर धांधली नहीं हुई होती तो BJP को 240 नहीं बल्कि 151 सीटें मिलती. कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए दीक्षित ने कहा, “अगर किसी सर्वे में 1 या 2 % का अंतर आता है तो उसे गलत माना जाता है. वोटिंग % में भिन्नता रिपोर्ट की सटीकता पर सवाल उठाती है.” उन्होंने चुनाव आयोग की भी आलोचना की.

Article 370: आर्टिकल 370 हटने के 5 साल पूरे, कांग्रेस बोली- ‘ब्लैक डे फॉर जम्मू-कश्मीर…’

संदीप दीक्षित ने कहा कि पहले फेज के चुनाव होने के 11 दिनों बाद, दूसरे फेज के चुनाव के होने के 6 दिन बाद और बाकी के फेज में 4 या 5 दिन बाद वोटिंग के फाइनल आंकड़े दिए गए. “प्रत्येक बूथ से हर डेढ़ से 2 घंटे में नतीजे इलेक्ट्रॉनिक रूप से चुनाव आयोग को भेजे जाने चाहिए.”

कोचिंग सेंटर ‘डेथ चेंबर’ बने गए हैं… दिल्ली IAS कोचिंग हादसे पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, केंद्र-राज्य सरकार को नोटिस जारी किया- SC On Delhi IAS Coaching Incident

कांग्रेस नेता के मुताबिक, रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि अगर वोटिंग पर्सेंटेज नहीं बढ़ा होता तो BJP को और सीटें गंवानी पड़ सकती थीं. उन्होने कहा, “अगर कोई गड़बड़ी होती तो BJP 89 सीटें हार जाती. यहां तक ​​कि 5 % का अंतर भी 55 से 60 सीटों पर संदेह पैदा कर सकता है.”