नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को कांग्रेस ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. उन्हें तत्काल प्रभाव से नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) का प्रभारी नियुक्त किया गया है.

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान में कन्हैया कुमार को NSUI प्रभारी बनाने की जानकारी दी गई है. पत्र में लिखा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने कन्हैया कुमार को एनएसयूआई का राष्ट्रीय प्रभारी नियुक्त किया है. यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी.

बता दें कि जेएनयू में छात्र संघ के अध्यक्ष रहे कन्हैया कुमार यूनिवर्सिटी की राजनीति से निकलकर वामपंथी दल सीपीआई का हिस्सा बन गए थे. वहां भी मतभेद होने पर उन्होंने पार्टी छोड़कर 2021 में राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थाम लिया था.

लंबे समय से कन्हैया कुमार को अहम जिम्मेदारी देने की चर्चा थी. कयास लग रहे थे कि उन्हें दिल्ली या फिर बिहार का प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है. लेकिन अब उन्हें छात्रों के बीच काम करने के लिए कहा गया है, जिसका उनके पास पुराना अनुभव है.