भोपाल. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस अपना घोषणा पत्र नई दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय से जारी कर दिया है. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र को ‘न्यायपत्र’ नाम दिया है. कांग्रेस के इस न्याय पत्र पर सियासत भी शुरु हो गई है. इसी बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस के मुंह पर न्याय शब्द शोभा नहीं देता है.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “कांग्रेस ने सबके साथ अन्याय करते हुए अपना समय गुजारा है, ऐसे में उनके मुंह पर न्याय शब्द शोभा नहीं देता…कांग्रेस एक हारी हुई लड़ाई लड़ रही है…” कांग्रेस अन्याय के पहाड़ पर बैठी हुई है, जो पूरे देश के साथ किसान, गरीब, मजदूर, युवा के साथ अन्याय किया है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रदेश की 29 सीटों में से 6 सीटों पर महिलाओं को लड़ा रही है. जबकि कांग्रेस सिर्फ एक सीट पर. कांग्रेस से लेकर इंडिया गठबंधन के लोग परिवार से बाहर नहीं आ रहे हैं, किसी की हिस्सेदारी बर्दाश्त नहीं करते हैं. कौन-कौन से घोटाले उनके द्वारा नहीं किए गए.

वहीं बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि न्याय तो कांग्रेस प्रत्याशियों को ही नहीं मिल पा रहा है. प्रत्याशी कह रहे हैं जबरन चुनाव लड़ाया जा रहा है. यह जो घोषणा पत्र है इसकी झूठी घोषणाएं सभी नेता पहले ही कर चुके हैं. लेकिन 2018 में जीतने के बाद कांग्रेस ने एक भी वचन पूरा नहीं किया था. कांग्रेस सिर्फ झूठ पर झूठ बोलते जा रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव में जनता हरा देगी. इसलिए सोनिया गांधी ने राज्यसभा का रास्ता चुन लिया.

बता दें कि घोषणा पत्र लॉन्चिंग कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद राहुल गांधी, सोनिया गांधी, घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष पी चिदंबरम और केसी वेणुगोपाल समेत अन्य उपस्थित रहे. यह घोषणा-पत्र ‘5 न्याय और 25 गारंटी’ पर आधारित है. केंद्र में अगर कांग्रेस जीतकर आती है तो पार्टी पूरी इन गारंटियों को पूरा करेगी ये जनता से वादा किया है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H