रायपुर. कांग्रेस की सीईसी की बैठक में सभी नामों पर फैसला नहीं हो पाया. जातिगत और दूसरे सामाजिक समीकरणों में कई सीटें फंस गई हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीईसी की बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी को पेंच में फंसी सीटों पर और चर्चा करके इसे फाइनल करने को कहा है.
बैठक दस जनपथ सोनिया गांधी के निवास पर शाम को शुरु हुई. बैठक में दूसरे चरण की 72 सीटों पर चर्चा हुई. जिन सीटों पर सिंगल नाम थे. वहां उम्मीदवार तय हो गए हैं. लेकिन जिन सीटों पर पैनल था, वहां पेंच फंसता नज़र आ रहा है. राहुल गांधी ने इसे सुलझाने को कहा. राहुल गांधी ने कहा कि इस पर एक बार और बैठक करके चर्चा की जाए.
इस बैठक के बाद पीएल पुनिया समेत छग कांग्रेस के सभी बड़े नेता पूर्व प्रधानमंत्री डॉ़क्टर मनमोहन सिंह से मिलने उनके घर गए. इसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक फिर से शुरु हुई. इस बैठक में जिन नामों पर पेंच फंसा है. उन नामों को फाइनल किया जाना है.
हालांकि ये चर्चा है कि स्क्रीनिंग इन सीटों पर जो नाम फाइनल करेगी उस पर सीईसी की अगली बैठक 26 ताऱीख को होगी. लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.