रायपुर। केंद्र सरकार की अडानी परस्ती वाली नीति के विरोध में कांग्रेस देशभर में प्रदर्शन कर रही है और राजभवन तक मार्च करेगी. वहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अंबेडकर चौक में भी कांग्रेसी प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदेश में किराए के मकान में रहने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता के घर ईडी जाती है. लेकिन देश का हजारों करोड़ रुपए खाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करती क्यों नजर नहीं आ रही है.

देश का हजारों करोड़ रुपए खाने वाले व्यक्ति के खिलाफ ED कार्रवाई क्यों नहीं करती- सीएम भूपेश बघेल

राजभवन मार्च में मोदी सरकार के नीतियों का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंच से संबोधन करते हुए कहा कि अडानी के विरुद्ध पूरे देश मे उबाल है. सैकड़ों नंबर पर रहने वाले, अडानी जी कुछ दिनों में दूसरे नंबर पर आ गए थे. हिडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी के शेयर तुरंत गिरते नजर आने लगे थे. पूरे दुनिया का दूसरे पायदान का अमीर आदमी, गिरते-गिरते कितना नीचे आ गया था. अडानी का शेयर ताश के पत्ते की तरह गिरते नजर आने लगा था, आप पूरी दुनिया के साथ, भोले-भाले लोगों के साथ धोखाधड़ी करते रहें. लेकिन बात LIC, जीवन बीमा की हो, जिसमें हमारा आपका पैसा लगा हो, उसके बाद भी सरकार उसको पैसा देते जा रही है. संसद में राहुल गांधी और खड़गे जी के भाषण को विलोपित किया जाता है.

देश में लोकतंत्र को दबाया जा रहा- कुमारी सैलजा

प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने अपने संबोधन कहा कि हम पूरे देश में आज धरना कर रहे है,क्यों कर रहे क्या जरूरत पड़ी,पूरे देश में भारत का सर नीचा हुआ है. कहा जाता था हमारे देश के एक व्यक्ति अडानी दूसरे नंबर के अमीर है, उसी समय संदेह हुआ. क्या कारण है थोड़े समय में कहा से कहा पहुंच गए.

कुमारी सैलजा ने कहा हमारा सवाल एक है, राहुल गांधी सहित बड़े कांग्रेस नेता सवाल पूछ रहे है, राज्य सभा में सवाल उठाए, एक भी सवाल का जवाब नहीं आया. जिस प्रकार नेताओ के वक्तव्य को स्पंज किया गया, मीडिया विपक्ष की आवाज को दबाया जाता है. देश में लोकतंत्र को दबाया जा रहा है. हमारी मांग है इस पूरे प्रकरण पर JPC बैठाई जाए. आज प्रधान मंत्री सहित सत्ता में बैठे लोग डर रहे है कि उनकी सचाई सामने ना आ जाए. हम सच्चाई के लिए लोकतंत्र के लिए संघर्ष करते रहेंगे.

उन्होंने आगे कहा, प्रदेश सरकार अच्छा काम कर रही है, इसीलिए प्रदेशक में ED, IT और CBI को लगा दिया गया है. केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ सरकार की सफलता से डर गई है, बौखला गई है.

इस प्रदर्शन में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत हजारों की संख्या में कांग्रेस नेता कार्यकर्ता शामिल हुए हैं. अंबेडकर चौक में धरने के बाद कांग्रेसजन राजभवन जाकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे.