Punjab News. पंजाब में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में इस बार पटियाला सीट पर नया पैंतरा देखने को मिल सकता है. पंजाब के पूर्व पीसीसी चीफ नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू यहां से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं.
पटियाला से परनीत कौर मौजूदा सांसद है. जिन्हें हाल ही में कांग्रेस ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है, उनके पति पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी पहले BJP में शामिल हो चुके हैं. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले चुनाव में परनीत कौर बीजेपी की तरफ से उम्मीदवार बन सकती हैं. शायद यही वजह है कि कांग्रेस नवजोत कौर को इस सीट से टिकट देने पर विचार कर रही है.
पहले भी जता चुकी हैं इच्छा
बता दें कि नवजोत कौर पहले भी चुनाव लड़ने को लेकर बयान दे चुकी हैं. बीते दिन एक धार्मिक समारोह के दौरान डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि यदि लोगों का विश्वास और प्यार मिला तो वो जरूर चुनाव लड़ सकती हैं.
संभाल चुकी हैं कई अहम पद
डॉ. नवजोत कौर सिद्धू पेशे से डॉक्टर हैं. 2012 में राजनीति में आने के लिए उन्होंने इस्तीफा दे दिया था और कांग्रेस में शामिल हुई थीं. अमृतसर पूर्व से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को 6 हजार के करीब वोटों से हराया था और विधानसभा पहुंची थीं. इसके अलावा वे मुख्य संसदीय सचिव के रूप में जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं. फिर उनका परिवार भाजपा में शामिल हो गया, लेकिन बाद में भाजपा छोड़ वापस कांग्रेस में आ गए तो 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में फिर से वे विधायक चुनी गई थीं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक