कुमार इंदर, जबलपुर। जबलपुर में बुधवार की शाम झमाझम बारिश हुई। इस कारण शहर के कई इलाकों में भारी जलजमाव की स्थित निर्मित हो गई। वहीं कांग्रेस मेयर प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नु ने इस ‘आपदा’ को अवसर में बदलकर अपना प्रचार किया। ना केवल आपदा को अवसर में बदल अपना प्रचार किया, बल्कि ये वादा भी किया कि अगर वो मेयर बनकर आते हैं तो शहर में दोबारा इस तरह की ‘आपदा’ आने नहीं देंगे।
दरअसल, जगत बहादुर सिंह अन्नु जबलपुर के शिवनगर इलाके में प्रचार प्रसार पर निकले थे। इसी दौरान तेज बारिश के कारण कांग्रेस प्रत्याशी घुटनों तक पानी में फंस गए, लेकिन उन्होंने अपना प्रचार नहीं रोका और घुटने तक पानी में ही लोगों से जनसंपर्क का अभियान जारी रखा। जगत बहादुर सिंह ने लोगों से कहा कि यदि वह मेयर का चुनाव जीतकर आते हैं तो आने वाले दिनों में शहर के अंदर यह हालात नहीं होगे। बहादुर सिंह अन्नु को बारिश के कारण घुटने तक पानी में प्रचार प्रसार करते जिसने भी देखा वह बस देखता ही रह गया। लोग जगत बहादुर सिंह अन्नु की तस्वीरें खींचने लगे।
जिम्मेदारों की लापरवाही से जनता परेशान
जबलपुर में हुई आज तेज बारिश के कारण शहर के कई जगहों में हालात बद से बदतर हो गए। शहर के कई इलाकों में सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं। कई जगह पानी लोगों के घुटनों तक भर गया, जिसके चलते शहर में लंबा जाम भी लगा रहा। हालत यह हुई कि लोग काफी देर तक पानी के भर जाने के कारण रास्ते में ही फंसे रहे। बता दें कि स्मार्ट सिटी के नाम पर पूरे शहर को बेतरतीब तरीके से खोद कर रख दिया गया है, जो प्रोजेक्ट आज से कई माह पहले पूरे हो जाने थे, वह भी अधूरे पड़े हैं। इसका खामियाजा अब आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक