रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस की अहम बैठक कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन रायपुर में हुई. बैठक में संगठन चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई. बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कई कार्यकर्ताओं की गैरमौजूदगी पर नाराजगी जताई. वहीं बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के तीखे तेवर देखने को मिला. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कई लोग पार्टी छोड़कर गए, लेकिन पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता है.

बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोहन मरकाम की नाराजगी पर सवाल उठाया. भूपेश बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि अगर कार्यकर्ता काम नहीं कर रहा है तो उससे बात की जा सकती है. नाराजगी दिखाने से काम नहीं चलेगा. कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी करने से पहले उनसे बात होनी चाहिए. सीएम ने कहा कि सिर्फ मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष को ही बोलने या सवाल उठाने का हक नहीं है.

इसे भी पढ़ें – प्रदेश कांग्रेस की बैठक: CM बघेल की मौजूदगी में संगठन चुनाव की तैयारियों पर हो रही चर्चा, जानिए गुटबाज़ी पर क्या बोले उमर दलवाई ?

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी से जुड़े हर कार्यकर्ता को बोलने का अधिकार है. सीएम ने कहा कि सवाल उठता है तो उसका समाधान होना चाहिए. हम सब एक परिवार है. बता दें कि इस बैठक में सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ़ मोहन मरकाम, कांग्रेस के निर्वाचन अधिकारी हुसैन उमर दलवाई, प्रदेश प्रभारी सचिव सप्तगिरी शंकर उल्का विशेष रूप से मौजूद रहे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक